WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

Amazon दे रहा शानदार ऑफर, 1.29 लाख वाला Dell लैपटॉप 17000 में, ऐसे करें आर्डर

आप भी अगर किसी कम्पनी में काम करते है या ऑनलाइन वर्क करते है और आपको एक अच्छे लेपटॉप की जरूरत है तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खास ऑफर के बारे में जिसे जानकर आप से भी नहीं रहा जायेगा और आप अभी उसे बुक कर देंगे।

अमेज़न की तरफ से एक शानदार में धमाकेदार ऑफर निकाला गया है। जहां से 1.29 लाख रुपए वाले डेल लैपटॉप को मात्र ₹17000 में खरीदा जा सकेगा। अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि आखिर डेल की तरफ से 1.29 लाख रुपए वाले लैपटॉप को 17000 में क्यों बेचा जा रहा है तो आपको बता दें कि यह एक रिन्यूड लैपटॉप है, यदि आप नहीं जानते हैं कि आखिर रिन्यूड लैपटॉप होते क्या है। तो सबसे पहले आपको इसके बारे में बताते हैं।

क्या होते हैं रिन्यूड प्रोडक्ट

अमेजॉन पर रोजाना हजारों प्रोडक्ट रिटर्न होते हैं इन रिटर्न प्रोडक्ट के बारे में ओपन होने से कई बार उसमें स्क्रैच भी आ जाते हैं। जिससे कंपनी इन प्रोडक्ट्स को नए दाम पर नहीं भेज सकती ऐसे प्रोडक्ट्स को रिन्यूड प्रोडक्ट कहते हैं। जबकि सवाल यह भी है कि क्या रिन्यूड प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहिए। तो इसका जवाब है हां, अमेजॉन एक विश्वसनीय वेबसाइट है। जहां से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं रिन्यूड प्रोडक्ट्स की कीमत आधे से कम में होती है। ऐसे में रिन्यूड प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Also Check:   Small Business Ideas: घर से कम पूंजी से करें शुरुआत, है डिमांड, कमाएं अच्छा पैसा

सस्ते में खरीदे रिन्यूड प्रोडक्ट्स

Dell latitude E5470 लैपटॉप की कीमत 1.29 लाख रुपय है। जिसे 86 फ़ीसदी डिस्काउंट के बाद ₹17899 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे अमेज़न वेबसाइट से खरीदा भी जा सकता है। आप चाहे तो लैपटॉप को ₹855 की ईएमआई ऑप्शन से खरीद सकते हैं। लैपटॉप की खरीद पर सिलेक्ट डेट बैंड कार्ड पर ₹1342 का डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही साथ 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी ऑफ अभी दी जा रही है। मतलब अगर प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप लैपटॉप को 7 दिनों के भीतर रिटर्न कर सकते हैं।

Amazon Renewed Dell Laptop Scheme Offer

Specifications

Dell laptop मैं 40.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इसमें 256gb का स्टोरेज और 8GB रैम दी गई है लैपटॉप विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और इसमें आपको इंटेल का ग्राफिक्स मिलेगा। Laptop Intel core i5 6th Gen and 6200u processor support के साथ आता है।

Also Check:   Solar Rooftop Scheme: सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार देगी पैसा, यहां आवेदन करने वालों को मिलती है सब्सिडी

अगर हमारे द्वारा लिखा लेख आपको पसंद आये तो लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।

Leave a Comment