WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

1500 रुपए में खरीदें 10 हजार वाला Bajaj Geyser, ऐसे करें ऑर्डर

New Delhi:- सर्दियों के मौसम में geyser की बहुत डिमांड होती है। यही कारण है कि गीजर पर बहुत कम सेल आती है। लेकिन इस समय आप geyser पर बंपर सेल का फायदा उठा सकते हैं। आप काफी सस्ते में geyser खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर geyser पर इतना भारी डिस्काउंट कैसे मिल रहा है और कौन दे रहा है।

Bajaj 15L storage water Geyser: यह geyser काफी ट्रेडं में रहते हैं। खासकर सर्दियों के दौरान तो इनका स्टॉक खत्म ही हो जाता है। लेकिन अब इसका स्टॉक बच गया है, और कंपनी इस पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आप इस गीजर को महज 1500 रुपए में खरीद सकते हैं। इस गीजर की मार्केट प्राइस की बात करें तो यह ₹10,450 है। लेकिन आपको इसे Amazon या Flipkart से ऑर्डर नहीं करना है।

Buy Rs 10 thousand Bajaj Geyser for 1500 rupees

Facebook market place पर ऐसा बहुत सारा स्टॉक पड़ा हुआ है। यहां आपको बहुत सारे प्रोडक्ट थोक के भाव देखने को मिल रहे हैं। Bajaj water Geyser को भी आप यहां से खरीद सकते हैं। एक यूजर ने बताया कि उसके पास Crompton, Bajaj, Havells water Geyser का स्टॉक बच गया है और उनका काम थोक का है। उन्होंने बताया कि इतने सारे स्टॉक बचे हुए हैं। जिसकी वजह से वह इसे काफी सस्ते में बेच रहे हैं।

Also Check:   बिना सिम के उठा सकेंगे लुफ्त, अब सिम की नहीं पड़ेगी जरूरत Jio, Airtel, Voda-idea सभी यूजर्स को मिलेगा मौका

इस फेसबुक यूजर का दावा है कि यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या फिर इसे खरीदने के लिए आप warehouse भी जा सकते हैं, जो कि गुरुग्राम में स्थित है। यहां से खरीदने के लिए आपको वहां जाना होगा और चेक करने के बाद आप प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। यानी कि यह आपके ऊपर है कि आप इसे कैसे खरीदना पसंद करेंगे।

Leave a Comment