Business Idea:- आज के समय में ऑटोमोबाइल मार्केट लगातार इंडिया में पड़ रहा है। लोगों के लिए कार अब लग्जरी से ज्यादा जरूरत बनती जा रही है। ऑटो सेक्टर की ग्रोथ के साथ -साथ इससे जुड़े कई और बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें रिटर्न भी बहुत अच्छा है और इंवेस्टमेंट भी काफी कम है।
ऐसा ही एक बिजनेस है कार एक्सेसरीज का, यह ट्रेडिशनल बिजनेस कैटेगरी में आता है और कई बार लोग इसे सीजनल बिजनेस के नाम से भी जानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कार एक्सेसरीज की डिमांड 365 दिन बनी रहती है। जबकि इस बिजनेस में 8 महीने ज्यादा होने के चलते हिसाब किताब मेंटेन प्रोफेशनली करना होता है। परंतु इसके मुनाफे को देखते हुए वह मेहनत कुछ भी नहीं है।
वैसे तो इन दिनों कार एक्सेसरीज ऑनलाइन दिखा भी मिल रही है परंतु फिर भी 90% लोग इन्हें देखने और टेस्ट करने के बाद ही अपनी कार में लगवाना पसंद करते हैं। लगभग हर गाड़ी खरीदार कर लेने के बाद दो जगह जरूर जाता है। इसमें से पहली जगह मंदिर होती है और दूसरी जगह कार एक्सेसरीज की शॉप , चलिए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कहां होगा खर्च और क्या है मुनाफे का परसेंटेज।

*इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 300 से 500 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए होती है यह एक शॉप हो तो ज्यादा अच्छा रहता है।
*इसके बाद आपको माल की जरूरत पड़ती है। माल आपको दो तरीके से ले सकते हैं पहला तरीका है, होलसेल के पास से माल खरीदना इसमें आपको यह फायदा होगा कि इसमें आपका मार्जिन कुछ हद तक खत्म हो जाता है।
*दूसरा सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप सीधे मैन्युफैक्चर से माल खरीदे। इसमें आपका मार्जिन तो अच्छा होगा ही साथ साथ मैंने पत्थर आपको 30 दिन से 60 दिन तक का क्रेडिट भी देता है।
*इसके बाद आपको करीब 4 से 5 लोगों की आवश्यकता पड़ती है इनमें इलेक्ट्रीशियन, डेंटर फीटर और हेल्पर शामिल होते हैं।
कहां होगा खर्च
कार एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू करने से सबसे बड़ा खर्चा आपको दुकान लेने में करना होता है। यह दुकान किसी भी ऑटो मार्केट के पास लेने पर आपको हर महीने ₹100000 तक का किराया देना पड़ सकता है।
दूसरा बड़ा खर्च आपको सैलरी में होता है। इलेक्ट्रिशियन की सैलरी 25000 से 30000 तक के बीच में होती है वही टेंडर 20 से ₹25000, फिर भी करीब इतना ही और हेल्प 10 से ₹15000 महीने की सैलरी लेते हैं।
इसके बाद आपको बाकी का खर्च दुकान के माल को भरने मे होता है। निवेश करने के दौरान करीब ₹100000 ऐसे रखे जिनको आप उस समय में सैलरी व अन्य खर्चों में उपयोग कर सकें जब काम कम चल रहा हो।
कितनी है कमाई
कार एक्सेसरीज का बाजार कुछ हटकर है यहां पर करीब करीब किसी भी प्रोडक्ट की कोई एमआरपी डिसाइडेड नहीं होती है ऐसे में कंपटीशन को देखते हुए प्रोडक्ट की कीमत को वसूला जाता है एक अनुमान के अनुसार कार एक्सेसरीज के बिजनेस में 35% से लेकर 70% तक का मार्जिन होता है, ऐसे में यदि आप ₹500000 लगाकर यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको 2 से ₹300000 तक हर महीने की कमाई हो सकती है। हालांकि यह कमाई मार्केट की स्थिति पर भी निर्भर करती है।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा लेख अच्छा लगे तो लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।