Ayushman Bharat Card – भारत सरकार की ओर से देश के कमजोर वर्ग के लोगों को अच्छी और बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना या फिर प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बेनेफिट मिलता है। ये योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है और इसे अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी अपने यहां लागू कर लिया है। इस योजना का लाभ (Ayushman Bharat Yojana Health Card) लेने के लिए एक कार्ड बनवाना पड़ता है। इसका नाम आयुष्मान कार्ड है और हर कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 23 सितंबर 2018 को की थी। इस योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक कार्ड दिया जाता है, जिसमें उन्हें 500000 तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के जरिए लोग अस्पताल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
किन लोगों को मिलता है लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है। इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई
आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत मुश्किल काम नहीं है, ये बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए पहले आपको पात्रता की जांच करनी होगी। पात्रता की जांच करने के बाद आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां पर आप संबंधित अधिकारी के जरिए भी आवेदन करवा सकते है।

केंद्र सरकार देश में निवास कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए समय-समय पर नई नई योजना लेकर आते रहते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा अब तक लाए गए प्रमुख योजना में से एक आयुष्मान भारत योजना है। यह स्वास्थ्य संबंधित योजना है जिसके अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य में निवास कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को मुफ्त चिकित्सा का लाभ दिया जाता है।
आयुष्मान कार्ड के फायदे
•आयुष्मान योजना के तहत हर वर्ष एक परिवार को स्वास्थ्य बीमा के रूप में ₹500000 का बीमा किया जाता है।
•इस योजना के तहत दिल की बीमारी,लीवर की बीमारी, कैंसर, किडनी, सर्जरी, चिकित्सा और डेकेयर उपचार,डायबटीज सहित कुल 1350 बीमारियों का इलाज कराने का खर्चा सरकार उठाती है।
•इस योजना से जुड़े लोगों को मुफ्त में इलाज मिलता है।
•इस योजना के तहत जुड़े लोगों को गंभीर बीमारी का इलाज करने के लिए अस्पताल में भर्ती होने के बाद सभी खर्चे सरकार उठाती हैं।
•इस योजना में 50 विभिन्न प्रकार की कैंसर के लिए कीमो थेरेपी के साथ आन्कोलौजी के उपचार की लागत भी सरकार उठाती हैं।
•इस योजना के अंतर्गत न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी आदि जैसे मेडिकल और सर्जिकल की मुफ्त सुविधा मिलती है।
•इस योजना के तहत दूसरी और तीसरी सर्जरी के दौरान क्रमश 50% और 25% तक का कवर दिया जाता है।
•इस योजना के तहत बुजुर्ग रोगियों को आपातकालीन चिकित्सा व सुविधा दिया जाता है।
•आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रसूति के दौरान महिलाओ के लिए भी सारी सुविधाएं व इलाज का खर्चा सरकार उठाती हैं।
•इस योजना के अंतर्गत महिला , बच्चे और बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
•इस योजना के अंतर्गत टीवी के मरीज भी मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
•आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजो को भर्ती होने से पहले और डिसचार्ज होने के बाद भी सरकार सारे खर्चे उन्हें मुहैया कराती है।
आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है?
आयुष्मान कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के बाद यदि आपका नाम नहीं है तो शायद आप पात्र नहीं हैं।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 कैसे देखे?
यदि आप आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया ऑनलाइन है। आप घर बैठे निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं:
•सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar/ पर जाना होगा।
•ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको वहां पर सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा उस बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी। आपको यहां पर ओटीपी को दर्ज करके अंत में कैप्चा कोड भरना होगा और फिर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
लॉगिन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा । •वहां पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव के नाम को सिलेक्ट करने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा।
•जिसके बाद लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में मौजूद है या नहीं।