Haryana Solar Water Pump Scheme 2023: हरियाणा सरकार ने सरल पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत Haryana New and Renewable Energy विभाग ने 3293 सोलर पम्प लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए इच्छुक उमीदवार मई 2023 के अंतिम सप्ताह से सरल पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी योग्य किसानों को सोलर वाटर पम्प लगवाने पर 75% सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना मे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर पम्प लगाने के लिए किसानों को चयन किया जाएगा। हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम से जुड़ी तमाम जानकारी यहाँ विस्तार से दी गई है।
हरियाणा सोलर वाटर पम्प लगवाने की लिए योग्यता
हरियाणा के योग्य उमीदवार मई 2023 के अंतिम सप्ताह से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर वाटर पम्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता इस प्रकार है।
- उमीदवार के पास हरियाणा परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के नाम पर बिजली पम्प का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के नाम पर कृषि भूमि का जमाबंदी/ फर्द होनी चाहिए।
- आवेदक के खेत मे सूक्ष्म सिंचाई पाइप लाइन स्थापित होने का प्रमाण या पम्प लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे का शपथ पत्र।
- किसान, गौशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय/ समूह आधारित सिंचाई समूह आवेदन के लिए पात्र हैं।
- घोषणा एवं फर्म चयन पत्र दें। (नीचे दिया गया है)
हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी
किसान अपने खेत के साइज़, पनि के लेवल की जरूरत के अनुसार टाइप और पम्प का चयन कर लें। इसके बाद आपको उस क्षमता मे पैनेलबंध फर्म मे से किसी भी कंपनी को चुनना होगा। चुनाव पहले कंपनी के बारे मे अच्छे से जान लें।
पैनेलबंध कंपनियों द्वारा सहमति के उपरांत कपैसिटी अनुसार उपभोगता देय राशि नीचे टेबल मे दी गई है। आप किसी भी कंपनी का चयन कर सकते हैं परंतु अपरिहार्य स्तिथि मे महानिदेशक hareda को आवेदन द्वारा चयनित फर्म बदलने का अधिकार होगा।
कंपनी द्वारा सर्वे के बाद यदि आपकी साइट पम्प लगाने के लिए उचित नहीं पाई जाती है तो आपके द्वारा जमा की गई राशि बिना ब्याज के वापिस कर दी जाएगी।
देय राशि आवेदन फॉर्म के साथ चालान मे लिखें। Virtual Bank Account (जो सभी आवेदक का अलग अलग होता होगा) मे NEFT/ RTGS से आपके खाते मे जमा होगी।
इसके उपरांत सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर Payment Validate करने के बाद ही आपका आवेदन पूरा होगा।
सोलर पमपिंग के लिए क्षमता के अनुसार फर्म और किसानों की देय राशि की सूची
हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम लगवाने के लिए कंपनी व भुगतान से संबंधित जानकारी यहाँ दी गई है। उपभोगताओं को सूचित किया जाता है की किसी भी अनधिकृत कंपनी या संस्था को कोई रकम न दें। व सरकार द्वारा स्थापित सरल केंद्र से ही अपने आवेदन करवाएं।
हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम के लिए आवेदन कैसे करें
हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम लगवाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम के लिए आवेदन हेतु नजदीकी सरल केंद्र पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं। या खुद ही सरल हरियाणा पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले सरल हरियाणा ऑफिसियल वेबसाईट saralharyana.gov.in पर विज़िट करें।
- यदि सरल हरियाणा पोर्टल पर आपका अकाउंट बना हुआ है तो लॉगिन करें यदि नहीं बना हुआ है तो पहले अपना अकाउंट बना लें। (अकाउंट बनाने के लिए होम स्क्रीन पर दिए New User? Register Here बटन पर क्लिक करें।)
- लॉगिन करने के बाद बाईं तरफ मेनू मे Apply for Service पर क्लिक करें। व उसके बाद View All Available Services पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की सूची दिखाई देगी।
- इसके सर्च बार मे solar लिखकर सर्च करें।
- उसके बाद आपको लिस्ट मे Appplication for Solar Water Pumping Scheme लिखा दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले विंडो मे Farmer Declaration Form दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें। व Proceed to Apply पर क्लिक करें।
- उसके बाद हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम के लिए आवेदन फॉर्म भरें व जो भी जानकारी मांगी गई उसे दर्ज करें।
- अधिक जानकारी व कोई समस्या आने पर हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाईट harera.gov.in पर विज़िट करें।
हरियाणा सोलर वाटर पम्प सिस्टम के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज/ सुविधा
- फर्द
- बैंक अकाउंट
- फॅमिली आइडी
- पेमेंट मेथड
- आधार कार्ड
Important Links
Haryana Solar Pump System Notification | Notification |
Saral Haryana Portal (Apply Online) | Saral Haryana |
PM Kusum Portal Official Website | PM Kusum |
HAREDA Official Website | HAREDA |
Home Page | Harayana Jobs |
FAQs
हरियाणा सोलर वाटर पम्प कैसे लगवाएं?
सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करें।
हरियाणा मे कितने सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं?
3293
सोलर वाटर पम्प लगाने के लिए चयन किस आधार पर होगा?
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर
हरियाणा सोलर वाटर पम्प स्कीम के लिए आवेदन शुरू कब होंगे?
Last Week of May 2023 से सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन शुरू होंगे।