जैसा की आप सबको पता है कि गर्मियों का मौसम आने वाला है। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में कई तरह के एप्लायंस खरीद कर लाते हैं, जैसे- AC, कूलर, फ्रिज, आदि। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किराए पर रहते हैं। इनमें उन लोगों की संख्या ज्यादा है, जो काम के सिलसिले में दूसरे शहरों में जाकर बसे हुए हैं। अगर आप भी घर से दूर रहते हैं या किराए के मकान में रहते हैं तो आप इन एप्लायंस को खरीदने की बजाय किराए पर ले सकते हैं।
इन दिनों कई ऐसे एप्स आए हुए हैं जो होम एप्लायंस किराए पर देते हैं। यह एप्स उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर साबित होंगे, जो बैचलर है घर से दूर बड़े-बड़े शहरों में रहते हैं। इन एप से सामान किराए पर लेने पर आपको इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, रीलोकेशन और अन्य सर्विस के लिए भी चार्ज नहीं देना पड़ता है। इन सब का चार्ज किराए में ही शामिल होता है। साथ ही अगर कोई अप्लायंस खराब हो जाए तो आपको इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
तो आइए देखते हैं कुछ ऐसे एप्स के बारे में जिन पर आप किराए पर होम अप्लायंस खरीद सकते हैं

RentoMojo
RentoMojo app की सर्विस बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध है। इस ऐप से आप एसी, फ्रिज, कूलर जैसे प्रोडक्ट्स के साथ-साथ दूसरे प्रोडक्ट भी रेंट पर ले सकते हैं। इस ऐप को आप Google Play Store और Apple app store से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आप यह जान ले कि आपको इस ऐप से सामान रेंट पर लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करना होगा।
CityFurnish
यह सिटीफर्निश ऐप अपनी सेवाएं दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई जैसे बड़े शहरों में देता है। आप इस सिटीफर्निश एप की रेंटल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप से सामान रेंट पर लेने के लिए भी आपको सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराना होगा। इस ऐप से भी आप एसी और फ्रिज ऐसे प्रोडक्ट्स फॉर रेंट पर ले सकते हैं।
FairRent
फेयररेंट ऐप पर आपको रेंट पर सामान खरीदने के लिए कई तरह के ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें आप विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी तक को रेंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा प्रोडक्ट्स की बात करें तो आप फ्रिज वॉशिंग मशीन और फर्नीचर भी रेंट पर ले सकते हैं।