WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

Hyundai Electric Creta: Hyundai ला रही है Electric Creta, टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी SUV

Hyundai Electric Creta:- भारतीय बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। अगर चारपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो देश में फिलहाल टाटा मोटर्स का दबदबा है। लेकिन बहुत जल्दी इसे कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai ने अपनी मशहूर SUV Hundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है, और हाल ही में इसे स्पोट भी किया गया है। कंपनी ने पहले ही बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर 4000 करोड रुपए की निवेश की घोषणा कर दी थी।

कंपनी की माने तो पहले यह खुलासा कर दिया गया था कि कंपनी अलग-अलग बॉडी टाइप में इंडियन मार्केट में 6 नई इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च/पेश करेगी। हाल ही में Hyundai ने Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था। और अब खबर मिल रही है कि कंपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि जब किसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भारत में सपोट किया गया हो।

हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स

इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि अब तक कंपनी ने इसके बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन जानकारों की माने तो इसमे कंपनी अपने मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA के जैसा 39.2kWh की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल कर सकती है। यह मोटर सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक की ड्राइंग रेंज को कवर करती है।

Hyundai Creta EV Electric Vehicle

जो मॉडल देखा गया है वह ग्रे कलर का है और इसमें देखा जा सकता है कि इसका फ्लोर पैन बढ़ाया गया है। इसके अलावा इसका इंजन काफी हद तक ICE इंजन वाले Creta जैसा ही है। संभावना है कि इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूदा मॉडल पर बेस्ड हो सकता है। साथ ही क्रेटा के next-generation मॉडल का भी इंतजार बेसब्री से हो रहा है, जो कि ग्लोबल मार्केट में लांच किया जा चुका है।

Also Check:   Electricity Bill: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च तक ले पाएंगे माफी योजना का फायदा

किससे होगा हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला

अभी SUV इलेक्ट्रिक वर्जन अपने शुरुआती टेस्टिंग चरण में है। संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इसे 2025 तक ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करें। अगले साल 2024 के लास्ट तक प्रोडक्शन लेवल तक पहुंच जाएगी। लॉन्च होते ही Creta EV सीधे आगामी Maruti Suzuki YY8 EV को टक्कर देगी। साथ ही इसका मुकाबला Mahindra और TATA की आने वाली mid size SUV से भी होगा।

क्या होगी कीमत

अभी कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली यह entry-level इलेक्ट्रिक कार होगी। इसलिए कंपनी इसकी कीमत कम से कम रखने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि इसे 15 से 18 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लांच किया जाएगा। हुंडई के मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो iOniq 5 के शुरुआती कीमत 44.95 लाख, KONA की कीमत 23.84 है। इस समय देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली इलेक्ट्रिक कार TATA NEXON EV की कीमत 14.49 लाख है।

Also Check:   Chhattisgarh GDS Result 2023 Merit List and Cutoff PDF Download From Here

Leave a Comment