WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

5G Smartphone: सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, Lava blaze 5G का 6GB रैम वेरिएंट भारत में हुवा लॉन्च

5G Smartphone:- अगर आप को नया फोन लेना होता है तो आप बहुत सारे ऑप्शन देख कर कन्फुज हो जाते है। वैसे भी अब 4g के बाद टाइम बदल सा गया है अब जहा एक तरफ 6g की टेस्टिंग हो रही है, वही दूसरी तरफ 5g मार्किट में प्रवेश कर चूका है। ज्यादातर लोग अब 5g फोन ही खरीदने के लिए आतुर है। ऐसे ही आपके कन्फूजन को ख़तम करने के लिए आपके लिए लेकर आये है एक बेहतरीन फोन तो आईये जानते है इसके बारे में।

सबसे सस्ते 5G फोन लावा ब्लेज

कंपनी लावा ने अपने सबसे सस्ते 5G फोन लावा ब्लेज 5G का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लावा ब्लेज 5G जी को अब 6GB रैम के साथ भी खरीदा जा सकता है। अगर इससे पहले की बात करें तो यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध था। अब इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट भी खरीद सकते हैं। लावा ब्लेज 5G को अगस्त 2022 में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में देखा गया था ,हालांकि इसे 7 नवंबर 2022 को आधिकारिक तौर पर लांच किया गया था।

Also Check:   Uttarakhand GDS Result 2023 Merit List and Cutoff PDF Download From Here

किस रेंज में मिलेगा LAVA BLAZE 5G

Lava blaze 5G केस 6GB राम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत ₹11999 रखी गई है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के साथ है। इसे आप ₹11499 में खरीद सकते हैं। इस फोन की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजॉन इंडिया से 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। बता दें कि Lava blaze 5G के 4GB रैम मॉडल की कीमत ₹10,999 है। फोन के साथ आपको होम रिपेयर सर्विस भी मिलेगी, मतलब कि अगर आपका फोन खराब हो जाता है, तो कंपनी घर से फोन लेकर जाएगी और रिपेयर कर घर पर डिलीवरी देगी। इस फोन को दो कलर में आप खरीद सकते हैं जोकि ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन है।

Lava Blaze 5G 6GB

Lava blaze 5G specifications

आज कल हर किसी को बड़ा बड़ा डिस्प्ले में देखना पसंद है तो इस फोन में Lava blaze 5G मैं 6.51 इंच की LED plus Display मिलती है, जिसका रिवॉल्यूशन 720*1600 पिक्सेल है, और रिफ्रेश रेट 90 Hz है। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कवर्ड ग्लास मिलता है। इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ एंड्राइड 12 मिलता है और 4GB रैम मिलेगी। जिसके साथ 3GB तक वर्चुअल रैम हैं और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ, वाइडलाइन L1 का भी सपोर्ट है ,यानी आप अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो देख सकेंगे।

Also Check:   अब 7,500 रुपये पेंशन की जगह मिलेगी 50,000 रुपए पेंशन

LAVA Blaze 5G का कैमरा

आज के वक़्त में DSLR का जमाना है। हर कोई चाहता है की उसके पास ऐसा फोन हो जिसमे DSLR जैसी पिक्चर आये तो आपको बता दे की आपको इस फोन में तीन रीयर कैमरा देखने को मिलते हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI सेंसर है। इसके साथ आपको EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) भी मिलता है। बाकी बचे दो लेंस के बारे में कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बात करते हैं LAVA Blaze 5G की बैटरी के बारे में

बता दे की आज के वक़्त में फोन ज्यादा यूज़ होता है तो आप भी यही सोचते है की फोन कम चार्जिंग में ज्यादा चले तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी है ,जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसके साथ आप को यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 85 जी बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, dual band WIFI और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा।

Also Check:   Bihar GDS Result 2023 Merit List and Cutoff PDF Download From Here

Leave a Comment