WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

अपनी वेबसाइट के लिए Google AdSense कैसे अप्लाई करें? जाने Google AdSense से कमाई करने के तरीके

Google AdSense एक ऐसी सेवा है जो वेबमास्टरों को अपनी साइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करने की अनुमति देती है। Google विज्ञापन प्रदान करता है और वेबमास्टर को भुगतान करता है जब उनकी साइट पर कोई विज़िटर किसी विज्ञापन पर क्लिक करता है। Google Adsense एक विज्ञापन नेटवर्क है, जिसका अर्थ है कि यह विज्ञापनदाताओं को अपने नेटवर्क में अन्य साइटों पर विज्ञापन रखने का अवसर प्रदान करता है। जब कोई इन साझेदार साइटों में से किसी एक पर जाता है और इनमें से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो विज्ञापनदाता इस क्लिक के लिए Google को भुगतान करता है। फिर Google उस पैसे का एक हिस्सा उस वेबमास्टर को देता है जिसने विज्ञापन दिया था।

Google Adsense क्या हैं?

Google Adsense एक विज्ञापन कंपनी हैं जो गूगल के द्वारा चलाया जाता है, यह Publisher के वेबसाइट/ब्लॉग पर विज्ञापन (Ads) दिखाने का काम करती हैं, तथा इसके बदले वो Per Click तथा Impression के मुताबिक प्रकाशक को भुगतान करती हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट से जितने लोग पैसे कमाते हैं उनमें से लगभग 90 फीसदी लोग Google Adsense के द्वारा ही कमाते हैं, जिनमें से एक लोकप्रिय ब्लॉग Techshole.com भी है जो गूगल adsense की मदद से लाखों रूपये हर महीने कमा रहे है।

Also Check:   PPF खाते को लेकर आई खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दी ऐसी जानकारी सुनकर हो जाएंगे खुश

Google Adsense के एक ऐसी विज्ञापन कंपनी हैं, जो लोगो के वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Ads दिखाने का काम करती हैं। तथा इससे होने वाली कमाई को 30% अपने पास रखकर बाकी के 70% वेबसाइट, ब्लॉग तथा यूट्यूब चैनल के मालिक को दे देती हैं।

Premium Adsense क्या हैं?

Premium Adsense हमारे Normal Adsense से बिल्कुल अलग होता हैं, Premium Adsense के सहारे Publisher यह तय कर सकते हैं , कि उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर किस Type का Ads दिखना चाहिए, वो चाहे तो अपने वेबसाइट पर सिर्फ High CPC देने वाले Ads भी चला सकते हैं ”

Learn how to earn from Google AdSense

लेकिन Premium Adsense सिर्फ उन्ही प्रकाशक को मिलता हैं, जो शुरुआती समय से ही Adsense के नियमो का पालन करते है तथा उनके वेबसाइट का ट्राफिक भी बहुत अधिक होता हैं (लगभग 1 मिलियन से ज्यादा) |

Google Adsense कैसे काम करता है ?

Google Adsense publisher और advertiser के बीच दलाली का काम करता है Publisher वो होते जिनका ब्लॉग/वेबसाइट होता है और Advertiser वो होते जिनके Ads पब्लिशर के Blog पर दिखाई पड़ते हैं।

जैसे अगर आपके ब्लॉग पर HdFC Bank का विज्ञापन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है को HDFC Advertiser हैं जो Google Adsense को कुछ पैसे देकर आपके ब्लॉग पर Google Adsense के द्वारा अपना विज्ञापन दिखा रहा है |

Google Adsense कैसे काम करता है

मान लीजिए आपकी कंपनी का नाम हैं ABC Company है जिसको आप Google के द्वारा प्रमोट करना चाहते हैं।

वहीं मेरे ब्लॉग का नाम हैं HaryanaJobs.in हैं तो आप अपने कंपनी का प्रचार करने के Google Adword जो कि गूगल का प्रोडक्ट हैं. उसमे अपनी कंपनी का Ads बनाएँगे और आप अपनी कंपनी के प्रचार के लिए कितने रुपए खर्च करना चाहते हैं. वो राशि दर्ज करेंगे और पेमेंट करेंगे |

Also Check:   Ration Card New List: राशन कार्ड की नई सूची 2023 की गई जारी, यहाँ से देखे ऑनलाइन

मान कीजिए आपने Google Adword को ₹100 रुपए दे दिए अब वही Ads Google Adsense के माध्यम से मेरे ब्लॉग HaryanaJobs.in पर दिखाया जाएगा और लोग आपके Ads पर क्लिक करेंगे अब आपने जो ₹100 रुपए Google Adword को दिए हैं उस ₹100 रुपए में आप अधिकतम 3000 बार ही अपने ads को दूसरे के ब्लॉग पर दिखा पाएंगे।

अब जब भी कोई आदमी आपके कंपनी के Ads देखेगा या क्लिक करेगा तो आपके पैसे खर्च होंगे ऐसे करते करते आपके सारे ₹100 रुपए खत्म हो जाएंगे अब वो ₹100 रुपए Google Adsense के पास आ जाएगा

अब Google Adsense ₹100 रुपए में से ₹70 मुझे देगा आपके ₹100 में से ₹ 70 रुपए मुझे इसलिए देगा क्योंकि आपकी कंपनी का Ads मेरे ब्लॉग पर लगा था और बाकि के बचे ₹30 रुपया Google खुद के लेगा क्योंकि Google के द्वारा ही मेरे ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाया गया है और इस तरह पूरा Google Adsense काम करता है |

Google Adsense से कैसे कमाई होती हैं ?

Google Adsense से दो तरीके से कमाई होती है जो इस प्रकार हैं |

1. Impression

आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर रोज़ कितने लोग विजिट कर Ads देख रहें हैं. इसी को Impression कहते हैं| कितने Impression पर कितना डॉलर मिलेगा यह कोई फ़िक्स नहीं हैं लेकिन कई सारे ब्लॉग के मुताबिक 1000 impression पर 1$ आसानी से बन जाता है |

Also Check:   7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे तीन तोहफे

2. Click

जब कोई यूज़र आपके ब्लॉग/ वेबसाइट पर विजिट कर आपके Ads पर क्लिक करता हैं. तो इससे आपकी Impression से ज्यादा कमाई होती है .

जब आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Google Adsense के लिए request करते हैं. तब Google Adsense के रोबोट आपके ब्लॉग या वेबसाइट के स्ट्रक्चर को देखते हैं अगर सब कुछ ठीक रहता हैं तो उसके बाद आपके ब्लॉग/ वेबसाइट को Google Adsense के कर्मचारियों द्वारा जांचा जाता है और अगर उन्हें लगता है कि इस ब्लॉग/वेबसाइट में दम है तब ही वो आपको वो Google Adsense का approval देते हैं अन्यथा आपके request को Reject कर देते हैं |

एक बार Google Adsense का approval मिलने के बाद आप में चाहे जगह पर Google Adsense के विज्ञापन(ads) को लगा सकते हैं और इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके लगाए हुए विज्ञापन यानि Ads को देखता है या उसपर क्लिक करता हैं तो इससे आपकी कमाई होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense का Approval ले लेने से आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे दरअसल Google Adsense से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना होगा इससे यह होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएँगे और ज्यादा से ज्यादा आपके Ads पर क्लिक करेंगे जिससे आपको ज्यादा कमाई होगी|

Leave a Comment