आज हम आपको फिर से पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से अब काफी आसानी से पेंशन का फायदा ले सकते हैं हम आपको बता दें कि सरकार ने भले ही एलआईसी में अपनी अपनी कुछ हिस्सेदारी सेल की है लेकिन देश में लाखों लोगों का एलआईसी कि कई पॉलिसी पर भरोसा कायम है। साथ ही साथ पॉलिसी पर निवेश करने पर मोटा रिटर्न और कम जोखिम होता है तो चलिए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में जानिए-
जैसा कि आपको मालूम है कि एलआईसी ने जीवन अक्षय पॉलिसी स्कीम को शुरू कर दिया है और इस पॉलिसी के तहत आप सिर्फ एक बार किस तो दे कर जिंदगी भर कंचन ले सकते हैं आपको बता दें कि जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम non-linked ,non-participating और पर्सनल एनयूटी प्लान है। जिसमें एक बार निवेश कर जिंदगी भर कमाई की जा सकती है।
क्या है इस पॉलिसी के फायदे?
*इस पॉलिसी का लाभ 30 से 85 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति ले सकते हैं।
*साथ ही साथ इस पॉलिसी के खरीदने पर 90 दिनों के बाद योजना का लाभ उठा सकते हैं।
*इसमें संयुक्त निवेश की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
*आप इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश के बारे में-
यदि व्यक्ति की 75 साल की उम्र है तो व्यक्ति को एकमुश्त ₹61,0800 का प्रीमियम जमा करने होंगे साथ ही साथ इस पर उनका सम एश्योर्ड अमाउंट ₹600000 रहेगा। साथ ही साथ इस में सालाना पेंशन ₹76650 वह छमाही पेंशन ₹37035 व तिमाही पेंशन 18225 रहेगी।