WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

LIC New Policy: LIC की नयी स्कीम ने मचाई धूम, हाथो हाथ ले रहे लोग

LIC New Policy:- भारतीय जीवन बीमा निगम LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इन दिनों अडानी में निवेश के कारण यह बहुत चर्चा में आई हुई है। हालांकि अडानी में जितनी राशि इस बीमा कंपनी ने निवेश की है, वह उसकी वैल्यू के 1% भी नहीं है। यही कारण है कि एलआईसी पर आज भी उसके ग्राहकों का भरोसा बना हुआ है।

LIC ने हाल ही में एक पॉलिसी लांच की और मार्केट में इस जीवन आजाद पॉलिसी को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। लांच के सिर्फ 15 दिनों में ही LIC के 50,000 से ज्यादा जीवन आजाद पॉलिसी बिक चुकी है। यह जानकारी LIC के अध्यक्ष M.R. Kumar ने वर्चुअल प्रेस मीट के दौरान दी। यह स्कीम एक non-participating बीमा स्कीम है, जिसे एलआईसी ने जनवरी 2023 में लांच किया था। एलआईसी में आपको हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम देखने को मिलती है। देश के लाखों लोगों ने एलआईसी की बहुत सारी स्कीमों में निवेश किया हुआ है।

गारंटीड रिटर्न (LIC न्यू पॉलिसी)

जीवन आजाद स्कीम में प्रीमियम भुगतान की अवधि 8 वर्ष है। मान लीजिए यदि कोई निवेशक 18 साल की पॉलिसी अवधि का ऑप्शन चुनता है, तो व्यक्ति को 10 साल(10+8) के लिए ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। मैच्योरिटी पर पॉलिसी एकमुश्त राशि का भुगतान करने की गारंटी देती है। इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड ₹2 लाख और मैक्सिमम सम एश्योर्ड ₹5 लाख है। इस पॉलिसी को 15 से 20 साल तक के लिए लिया जा सकता है।

lic jeevan azad policy

कौन कौन ले सकता है यह पॉलिसी

मान लीजिए कोई 30 साल का व्यक्ति 18 साल के लिए जीवन आजाद स्कीम को लेता है, और वह 2 लाख के प्रीमियम के लिए ₹12038, 10 साल तक जमा करता है। अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी लेने के समय चुना गया बेसिक प्रीमियम समय से वार्षिक का 7 गुणा भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा। हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम 105% से कम ना हो। इसके 90 दिनों के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है। पॉलिसी के पूरा होने पर पॉलिसीहोल्डर्स को गारंटीड रिटर्न मिलता है।

Also Check:   Good News: सरकार ने घटाया टोल टैक्स, अब सिर्फ इतना देना होगा टैक्स, जाने पूरी खबर

एलआईसी का मुनाफा

एम आर कुमार ने कहा कि LIC अब non-participating बीमा जैसी गारंटी स्कीम पर फोकस कर रहा है, ताकि वे पॉलिसीहोल्डर्स को हाई मार्जिन दे सकें ।प्रेस मीट के दौरान उन्होंने कहा कि पीछे 30 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में एलआईसी के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। LIC ने दिसंबर की तिमाही में मुनाफे में 6,334 करोड रुपए की भारी वृद्धि दर्ज की है। जबकि अगर पिछले साल की अवधि की बात करें तो यह 235 करोड रुपए थी। 2022 के तुलना में 2023 में LIC का शुद्ध प्रीमियम इनकम बढ़कर 1.1 लाख करोड रुपए हो गया है।

Also Check:   Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की तरफ से वरिष्ठ नागरिक किराया छूट को लेकर एक बडा फैसला

अगर हमारे द्वारा लिखा लेख आपको पसंद आये तो लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।

Leave a Comment