सुनने में अजीब लग सकता है कि मारुति की एक कार मारुति की ही दूसरी कार के लिए खतरा बन सकती है, लेकिन ऐसा होता तो आपको दिख रहा है कि पिछले महीने हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी दो खास कारें लॉन्च की थी इनमें से एक एसयूवी लुक में क्रॉसओवर फ्राॅनकस थी। लांच होने के साथ ही लोगों ने इस कार्य को करीब 10000 लोगों ने बुक कर लिया था हालांकि यह एक क्रॉसओवर है लेकिन इसका लुक इसे एसयूवी जैसा बनाता है।
इसी वजह से यह कार क्रेटा और नुकसान को टक्कर देती है साथ ही यह मारुति की अपनी एक कार के लिए भी खतरा बन गई है ऐसा इसलिए है, क्योंकि फ्रॉनकस को बलेनो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है, कि यह ब्रेजा से सस्ती रहेगी।

यदि आप मारुति सुजुकी कार खरीदना चाहते हैं और नई फ्रॉकस और बलेनो के बीच उलझन में है तो डिसीजन बनाने से पहले दोनों गाड़ियों में अंतर देख लीजिए। बताया जा रहा है कि फ्रॉॳक्स बलेनो से बेहतर होगी क्योंकि इसका डिजाइन बिल्कुल ग्रैंड विटारा की तरह है विटारा मारुति की है ऐसी हुई है। जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है।
डिजाइन और लुक
Fronx and Baleno दिखने में लगभग एक जैसी है। लेकिन इनमें अंतर भी है। मारुति सुजुकी बलेनो में सुजुकी लोगो, डीआरएल तैल लैंप और एलविल की ब्रांडिंग के साथ बड़ा फ्रंट ग्रील है। मारुति सुजुकी बलेनो और ग्रैंड विटारा के कॉन्बिनेशन डिजाइन से तैयार की गई है। इसमें सलीम हेड लैंप डिजाइन और टेल लैंप भी है इसमें ड्यूल टोन आलिशान इंटीरियर है डिजाइन के मामले में फ्रॉक्स बलेनो से थोड़ी आगे हैं।
फीचर्स में अंतर
बलेनो में 6 एयरबैग्स, एंटी हिल कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा और एडवांस फॉर एससी स्ट के साथ एक नया 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जोकि एलेक्सा वाइफ के साथ सुजुकी कनेक्ट को भी सपोर्ट करती है दूसरी और फ्रांस के केवल AT मॉडल में वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री व्यू कैमरा हेड अप डिस्पले और पैदल शिफ्ट जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी है यानी फीचर्स के मामले में दोनों कार लगभग समान है।
इंजन और पावर में कौन है आगे
फ्रॉक्स के बेस मॉडल में बलेनो की तरह 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन फाइव स्पीड एएमटी और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रही है इंजन की मैक्सिमम पावर 88 बीएचपी और 113 एनम का पिक है। इसे एक सीएनजी वर्जन के साथ भी उतारा जाएगा इसके अलावा फ्रॉक्स के टॉप मॉडल में 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन भी देखने को मिलेगा। जो कि 98 बीएचपी पावर और 140 7.6 इंजन पैदा करेगा दूसरी ओर बलेनो सिर्फ 1.2 लीटर की सीरीज पेट्रोल के साथ ही आती है। जबकि इंजन के मामले में भी फ्रॉम लेने से एक कदम आगे की ओर निकल जाती है।
अगर हमारे द्वारा लिखा लेख आपको पसंद आये तो लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।