WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

OLA ने S1 AIR इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया मार्केट में लांच, 84,999 की शुरुआती कीमत के साथ देखे खूबियां व लुक

OLA S1 AIR:- कंपनी ओला ने अपने नए स्कूटर को मार्केट में गुरुवार को पेश कर दिया है। मार्केट में कंपनी ने इस से 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो कि 2kw, 3kw ,4kw बैटरी की क्षमता में है। शुरुआती कीमत ₹84999 रखी गई है । सबसे ज्यादा बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 तक है। तीनों स्कूटर की स्पीड की बात करें तो टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही कंपनी ने ओला S1 को 2kw में पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत ₹99999 है। कंपनी ने इस स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दिया। लेकिन डिलीवरी मार्च से ही शुरू होगी।

OLA S1 Air Electric Blue

OLA S1 AIR की रेंज

कंपनी OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 AIR तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। तीनों वैरीअंट की अपनी अलग अलग रेंज है। बैटरी क्षमता के हिसाब से 2kw में रेंज वाला स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर ,3kw वाला 125 किलो मीटर और 4kw बैटरी वाला वैरीअंट 165 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। मोटर का पावर 4.5 किलो वाट है । कंपनी द्वारा किए गए पेश किए गए इन स्कूटर को आप केवल ₹999 में बुक करा सकते हैं।

OLA S1 Air Electric Scooter Launch

स्कूटर का डिजाइन और फीचर्स

OLA S1 AIR स्कूटर में सीट के नीचे काफी स्पेस रखा गया है। अब दो हेलमेट इसमें आराम से रख सकते हैं। साथ ही फ्लैट बोर्ड डिजाइन वाले इस स्कूटर में आपको डुएल टोन बॉडी का ऑप्शन में मिलता है। 2kw बैटरी वाली स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम, 3kw बैटरी क्षमता वाले का 103 किलोग्राम और 4kw बैटरी क्षमता वाले का वजन 7 किलोग्राम है। इसके अलावा अगर इनके फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में आपको real twin suspension ,front telescope force, world class technology और भी कई फीचर देखने को मिलते हैं। साथी स्कूटर में कंपनी ने 10 वाट पावर का स्पीकर लगाया है।

Also Check:   Hyundai ने कर ली तगड़ी प्लानिंग, एक तीर से करने जा रही Maruti-Tata का शिकार

डिजिटल एक्सपीरियंस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, 2.2 गीगाहर्टज 8 कोर प्रोसेसर ,4GB रैम, ब्लूटूथ, LTE Wifi कनेक्टिविटी और जीपीएस मौजूद थे। जो आपकी राइडिंग और डिजिटल एक्सपीरियंस को बहुत खास बनाते हैं। स्कूटर को OLA electric app के जरिए स्मार्टफोन से कस्टमाइज किया जा सकता है। स्कूटर को 5 कलर में खरीदने का ऑप्शन दिया है।

Leave a Comment