WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

11 से 13 मार्च के बीच किया जायेगा 39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन, निजी व सरकारी बसों की व्यवस्था की जाएगी

चरखी दादरी :- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने 11 मार्च से शुरू होने जा रहे प्रदेश के 39वें पशुधन मेले को लेकर रविवार सुबह घसोला रोड स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये.

सुबह 9.30 बजे निर्माणाधीन सचिवालय मैदान पहुंचे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मेले में निजी और सरकारी परिवहन की बसों से किसानों की आवाजाही के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पशु मेला देखने आने-जाने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि मेले में 11 से 13 मार्च तक हजारों किसानों के आने-जाने, अच्छा भोजन, पानी, मनोरंजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं आयोजन स्थल पर प्रतिदिन लाखों रुपए के पुरस्कार निकाले जाएंगे, जिनमें ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, मशीन आदि शामिल हैं.

39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन

इस मेले में किसानों को पशुपालन के अलावा बागवानी, मछली पालन, खेती, आधुनिक कृषि यंत्र, खाद, बीज, सिंचाई के संसाधन आदि की जानकारी दी जाएगी.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि किसानों की आजीविका बढ़ाने में पशुपालन का भी अहम योगदान है. यदि पशु स्वस्थ और अच्छी नस्ल के होंगे तो दूध का उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि होगी.

मेला चरखी दादरी मे लगेगा

उन्होंने कहा कि सरकार ने पशुपालन से युवाओं की बेरोजगारी खत्म करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है. इस मेले में केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और कई सांसद, विधायक शामिल होंगे.

Organization of 39th State Level Cattle Fair

मेले में मनोरंजन के लिए हरियाणा-पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर पशुपालकों व दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. पशुओं को अच्छी गुणवत्ता का सूखा और हरा चारा मिलना चाहिए.

ये अधिकारी मोके पर मौजूद थे

दादरी के एसडीएम नवीन कुमार, पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. एलसी रंगा, महानिदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव राठी, उप निदेशक डॉ. जसवंत जून, डॉ. तुलसीराम, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश वर्मा, कार्यकारी अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रमेश गौर, डॉ. महासिंह, डॉ. विनोद कलकल, डॉ. अरुण फोगट, टीनू फोगट, रोहित सांगवान आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment