पैन कार्ड न्यूज़:- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से फ्री में पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे। जिस प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे बिल्कुल फ्री में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। आप केवल घर बैठे 10 मिनट में अर्जेंट पैन कार्ड बना सकते हैं। PAN Card Online Apply in 5 Minutes from Home For Free.
अर्जेंट पैन कार्ड बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में केवल 10 मिनट की प्रक्रिया को पालन करना है और अपना पैन कार्ड बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं विशेष बात यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
आप ईमित्र या किसी कंप्यूटर की दुकान पर जाकर भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं लेकिन वहां पर कार्ड बनवाने से पैन कार्ड आने में समय लगता है क्योंकि वह पैन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर आता है। आप एनएसडीएल फॉर यूटीआई से पैन कार्ड बनवाने पर आपको ₹107 का भुगतान ऑनलाइन करना पड़ता है।
इसके माध्यम से पैन कार्ड आपका बनाया जाता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेजा जाता है। परंतु ई टैक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नए नियम के तहत आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं और उसे डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) क्या है? ई-पैन कार्ड कैसे बनाये
E-pan कार्ड आयकर विभाग द्वारा भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसके जरिए हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना टैक्स पर करते हैं। E-pan कार्ड का इस्तेमाल आप नॉर्मल पैन कार्ड की तरह सभी जगह कर सकते हैं। जैसे बैंक, फॉर्म,ऑनलाइन आवेदन आयकर विभाग, इत्यादि ।

पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है जिसे स्थानीय खाता संख्या भी कहा जाता है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि आधार कार्ड आपके लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसी तरह पैन कार्ड भी बहुत जरूरी होता है। पैन कार्ड का प्रयोग बैंक खाता खोलने ,राशि निकालने या जमा करने या फिर आयकर देने वालों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है।
इसी प्रकार किसी भी वित्तीय दस्तावेजों या लेनदेन के साथ पैन कार्ड की जानकारी देना अति आवश्यक है। पैन कार्ड के अंदर एक अल्फान्यूमैरिक 10 अंकों की संख्या होती है जो कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित की जाती है। पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के द्वारा भारत में कहीं भी किसी भी जगह किया जा सकता है।
5 Minute Me Online Free Me Pan Card Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना होगा इनकम टैक्स इंडिया जैसे आप इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट .incometax.gov.in पर आ जाएंगे।
- इस वेबसाइट के लेफ्ट साइड में आपको “Instant E-PAN” ऑप्शन दिया जाएगा उस पर क्लिक करना होगा।
3.अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, इसमें से आपको “Get New E-PAN” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4.अब आपको Form में आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद, I Confirm पर क्लिक करके Generate Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करना है।
5.अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी को बॉक्स में डालकर Validate Aadhar OTP & Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6.OTP वैलिडेट करते ही आपके सामने आधार कार्ड वाले व्यक्ति का सभी डिटेल्स खुल जायेगा, जो उसके आधार में होगा. आपको सब कुछ ठीक से चेक कर लेना है और निचे I Accept That बटन पर टिक करके आपको उसके निचे बने Submit PAN Request बटन पर क्लिक करना है।
7.अब आपके सामने पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details. उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number कही लिख कर रख लेना है।
8.10 मिनट के बाद जब Check Status पर क्लीक कीजियेगा तब तक आपका PAN Card बन गया होगा. अब आपको इसे डाउनलोड करना है. Check Status पर Click करते ही आपके सामने PAN Card Download पेज खुल जायेगा. यहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और कैप्चा कॉड भरकर Submit बटन पर Click करना है।
9.Submit पर क्लीक करते ही फिर से आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा. बॉक्स में डालकर फिर से Submit बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Download PAN का एक बटन आ जायेगा, अपना PAN Card Download कर लेना है।
10.पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको इसे Open करना है. तो आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा. Password आपको अपना जन्म तिथि डालना है, जैसे की यदि आपकी जन्म तिथि 02 मई 1996 है तो आपका पासवर्ड होगा 02051996 और इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
आइए जानते हैं पैन कार्ड किन कामों के लिए आवश्यक है
•बैंक में खाता खोलने के लिए
•राशि निकालने या जमा करने के लिए
•टैक्स का भुगतान करने के लिए
•होटल में 25,000 रुपये से अधिक के बिल के लिए
•पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए
•वित्तीय संस्थान में फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए
•एक लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीद के लिए
•म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स की खरीद पर किए जाने वाले 50,000 रुपये या इससे अधिक के भुगतान के लिए
•कंपनी के डिबेंचर या बॉन्ड खरीदने के लिए
•क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेने के लिए