Haryana Police SPO Recruitment Panchkula: Superintendent of Police (SP) Panchkula has invited applications from the eligible candidates for the post of Special Police Officer (SPO) in the Panchkula Police Department. All the details related to this Panchkula Police SPO Recruitment 2020 are given below.
Haryana Police SPO Recruitment Panchkula Walk-in-Interview
स्पेशल पुलिस ऑफिसर ( एस पी ओ) के पदों पर नियुक्ति बारे विज्ञापन

Also Check These Posts:
हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला पंचकुला में पुलिस में 22 पुलिस ऑफिसर की भर्ती की जानी है। अतः इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 30.1.2021 सुबह 9:00 बजे अपने मूल दस्तावेजों सहित जिला पुलिस लाइन मोगीनन्द, पंचकुला में पहुंचे।
नियम व शर्तें: इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से आर्मी एक्स सर्विसमैन, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस से रिटायर्ड कैंडिडेट, और एच एस आई एस एफ के महिला व पुलिस एवं 2004 में एच ए पी में सिपाही के पदों पर चुने गए 819 बर्खास्त कैंडिडेट भाग ले सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए
सेवानिवृत्ति के समय लिया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रथम श्रेणी का होना आवश्यक है। वह अनुशासनहीनता, कदाचार, चिकित्सा व्यवस्था के कारणों से नहीं हटाया गया हो। यह आवेदन करने के पात्र होंगे
नोट: इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सदस्य अपने साथ अपनी सर्विस बुक की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र, चार फोटो पासपोर्ट साइज, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इत्यादि दस्तावेज साथ लेकर आएं