WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

पलक झपकते ही कर सकेंगे विदेशों में पेमेंट, PhonePe यूजर्स को मिल रहा ये बड़ा फायदा

PhonePe ने UPI इंटरनेशनल के तहत सीमा पार UPI भुगतान के लिए सपोर्ट शुरू किया है। एक इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि ऐप के यूजर्स अब संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, नेपाल और भूटान में मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने के लिए अपने भारतीय बैंक खातों का उपयोग कर सकते हैं।

इससे पहले भारतीय यूजर्स को या तो विदेशी मुद्रा का उपयोग नकद में या विदेशी मुद्रा कार्ड के माध्यम से करना पड़ता था। इसके साथ ही ये डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI इंटरनेशनल को इंटीग्रेट करने वाला अपनी कैटेगरी में पहला प्लेटफॉर्म बन गया है।

पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेनदेन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इसी के चलते आज देश में कई पेमेंट ऐप लांच हो चुके हैं और इन सब के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। सभी एक से एक सुविधा देने की कोशिश करते है, लेकिन इन सब के बीच भी एक एसी ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर ऐप है जो अपनी सेवाओं के दम पर बाजी मारते हुए देश में काफी लोगों की लोकप्रिय बनती जा रही है। बता दें, हम PhonePe ऐप की बात कर रहे हैं। वहीँ, अब PhonePe विदेश में भी पेमेंट की सेवा की शुरुआत करने वाली है, यानी फिर आप PhonePe से विदेश में भी भुगतान कर सकेंगे।

PhonePe UPI International Payment

PhonePe से कर सकेंगे विदेश में भी पेमेंट

आज भारत में पेमेंट और मनी ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन करने के लिए कई UPI ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स काफी लोकप्रिय है। इनमें कई GPay, PhonePe, और Paytm जैसे ऐप शामिल हैं। आप भी इनमें से किसी का इस्तेमाल करते ही होंगे, तो आपको यह भी पता होगा कि, इनमें से किसी में भी विदेश पैसे ट्रांसफर करने की सेवा मौजूद नहीं हैं, लेकिन अब अप PhonePe के माध्यम से विदेश भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और इस सेवा को शुरू करने वाली यह भारत की पहली एप बन जाएगी। बता दें, फिनटेक मेजर PhonePe जल्द UPI के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में यह सेवा कुछ ही देशों में मिलेगी।

पहले कहां शुरू होंगी सेवा ?

बताते चलें, PhonePe जल्द UPI के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट की सेवा शुरू करदेगा। इस सेवा के शुरू होते ही भारत के यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान भी PhonePe से UPI ​​भुगतान कर सकेंगे। इंटरनेशनल मर्चेंट पेमेंट की सुविधा फिलहाल जिन देशों में शुरू की जाएगी उनमें UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान के नाम शामिल हैं। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको PhonePe ऐप में UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट करना होगा। इस बारे में PhonePe की तरफ से एक बयान जारी कर स्पष्ट जानकारी दी गई है।

Also Check:   e-Shram Payment Status: इन श्रमिकों को मिलेगा पैसा देखें लिस्ट

PhonePe का बयान

PhonePe द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे- ठीक वैसे ही जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं।’ फिनटेक इंडस्ट्री के एक एग्जीक्यूटिव के अनुसार, यह कदम फोनपे के बड़े फॉरेक्स मार्केट के एक हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास लगता है। यह एक ऐसी कैटेगरी है जहां पेमेंट ऐप्स के लिए एडिशनल पैसा बनाने का सीधा मौका है।’ वहीँ, कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी ने बताया है कि, पिछले 6 साल में पूरे भारत में हमने UPI पेमेंट रिवॉल्यूशन एक्सपीरिएंस किया है। UPI इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी UPI का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। इस फीचर का लॉन्च एक “गेमचेंजर” साबित होगा और विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के पेमेंट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।’

Also Check:   Himachal Pradesh (HP) GDS Result 2023 Merit List and Cutoff PDF Download From Here

भारतीय अकाउंट से विदेश में पेमेंट

PhonePe के अनुसार यूजर अब अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड की तरह ही अपने बैंक खातों से सीधे विदेशी मुद्रा में भुगतान कर सकेंगे। UPI इंटरनेशनल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) की क्रॉस-बॉर्डर शाखा द्वारा पेश किया गया है, जो विदेशों में भारतीय के लिए UPI लेनदेन की सुविधा पेश करता है।

NPCI के आंकड़े

दिसंबर 2022 से NPCI के आंकड़ों के अनुसार, PhonePe ने 6.39 लाख करोड़ रुपये के 367.42 करोड़ लेन-देन को प्रोसेस किया है। हाल के घटनाक्रम सरकार के भुगतान नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय रुचि बढ़ने के कारण आए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, भारत पहले से ही UPI के लिए लगभग 30 देशों के साथ बातचीत कर रहा है।

विदेशी भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट

UPI की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत आने वाले सभी यात्रियों को देश में रहने के दौरान अपने व्यापारिक भुगतानों के लिए यूपीआई का उपयोग करने की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है।

PhonePe App Download

Leave a Comment