WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

Good News: सरकार ने घटाया टोल टैक्स, अब सिर्फ इतना देना होगा टैक्स, जाने पूरी खबर

आपको बता दें कि हाईवे पर सफर करने वाले सभी लोगों के लिए यह एक अच्छी और बड़ी खुशखबरी आई है। अब हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को ज्यादा टोल टैक्स नहीं देना होगा। भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से टोल टैक्स की दरों को कम करवाया है अब पहले की तुलना में कम टोल टैक्स देना होगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा टोल टैक्स को घटा दिया गया है। इसके बाद दिल्ली हरियाणा और पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिली है नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने panipat-rohtak नेशनल से आने जाने वाले रूट पर टैक्स में कटौती की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह बताया है कि डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल के रेट को कम करने का फैसला लिया गया है।

फरवरी से लागू हुए नए टोल टैक्स के रेट

डाहर टोल प्लाजा के प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने टोल टैक्स को घटा दिया है, और नई दरें फरवरी से लागू हो गई है पिछले साल 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में इजाफा भी किया गया था जिसको अब घटा दिया गया है।

नए रेट के मुताबिक अब से पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर कार जीप व वन जैसे वाहनों पर एक तरफ के ₹60 और दोनों तरफ के ₹90 लगेंगे वही पहले इसके लिए ₹100 और ₹155 खर्च करने होते थे।

Also Check:   नैना कंवल रोहतक में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर निलंबित

किस 2 व्हीकल और 4 व्हीकल पर कितना टोल टैक्स

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस रूट से होकर गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों को भी काफी राहत दी गई है। पहले इसी रूट पर चलने वाले व्यवसायिक वाहन और मिनी बस को एक साइड से ₹160 और दोनों साइड से ₹235 देने होते थे। वहीं दूसरी ओर इस रेट को अब घटाकर ₹100 और दोनों तरफ के रेट्स को घटाकर ₹150 कर दिया गया है।

Rohtak Panipat Highway Toll Tax Decreased Know Details and New Rate

इसके अलावा ट्रक और बस चालकों की बात करें तो इन लोगों को पहले एक तरफ से ₹320 देने होते थे, और दोनों तरफ से ₹480 देने होते थे। वहीं अब इसे कम करके एक तरफ से 205 और दोनों तरफ से ₹310 देने होंगे। 3 एक्सेल वाले कमर्शियल व्हीकल को एक तरफ से 225 और दोनों तरफ से ₹340 खर्च करने होंगे। इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए भी टोल्ड के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।

Also Check:   Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2023: क्या है हरियाणा कौशल रोजगार योजना, जाने रजिस्ट्रशन का पूरा प्रोसेस

Leave a Comment