Rajasthan Junior Instructor Admit Card 2022 राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2022: Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has released the Admit Card for the written exam of Junior Instructor (Workshop Calculation and Science). राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (प्राविधिक शिक्षा निदेशालय) राजस्थान जोधपुर के लिए राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम 1975 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालय एवं चतुर्थ श्रेणी (सेवा भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम 2014 के अंतर्गत कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न खंडों के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 353 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 49 कुल 402 पदों के लिए विज्ञापन संख्या 8/2018 दिनांक 25.1.2018 को जारी किया गया था।
उक्त विज्ञापन के अंतर्गत कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) के कुल 39 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में कौशल नियोजन एवं उधमिता विभाग द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) के पदों की संशोधित अर्थना बोर्ड को भिजवाई है।
अतः बोर्ड द्वारा अब कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) भर्ती 2022 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 34 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 9 कुल 45 पदों हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 13 फरवरी 2019 द्वारा इस भर्ती में अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% एवं अधिसूचना दिनांक 19 फरवरी 2019 द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% तथा राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2018 दिनांक 23 जनवरी 2019 के अनुसार दिव्यांग जनों के लिए 4% आरक्षण की पालना में पद आरक्षित किए गए हैं। अब इन पदों का वर्गीकरण नीचे दिया गया है
Rajasthan RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2022 and Exam Date Released; Download From this Direct Link

RSMSSB Junior Instructor Vacancy 2022 (Total=406)
- कनिष्ठ अनुदेशक (COPA)- 49 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Mechanic Diesel Engine)- 31 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Electrician)- 91 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Electronics Mechanic)- 35 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Fitter)- 59 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Mechanic Regrigeration and Air Conditioning)- 17 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Welder)- 49 Post
- ‘कनिष्ठ अनुदेशक (Wireman)- 32 Post
- कनिष्ठ अनुदेशक (Workshop Calculation and Science)- 43 Post (Reopen)
RSMSSB Junior Instructor Vacancy 2022 Age Limit
राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
RSMSSB Junior Instructor Vacancy 2022 Application Fee
आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है-
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु : 350 रुपये
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु : 250 रुपये
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु : 250 रुपये
RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2022 Educational Qualifications
राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है-
शैक्षणिक: किसी केंद्रीय राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पुरानी स्कीम के अधीन भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र एवं गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ सेकेंडरी या किसी केंद्रीय राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10+2 स्कीम के अधीन सेकेंडरी और
तकनीकी: किसी राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा पदस्थ अभियंत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा
अनुभव: उक्त अर्हता प्राप्त करने के पश्चात संबंधित ब्रांच में किसी उद्योग या किसी सरकारी विभाग में किसी तकनीकी पद पर या किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में शैक्षिक पद पर 2 वर्ष का अनुभव
How to Download RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2022
Follow these steps to download the RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2022:
- Click on the RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2022 Download Link given below
- Login with the candidate’s details
- Find the link to the Recruitments
- Find the Junior Instructor Admit Card Download Link
- Download the RSMSSB Junior Instructor Admit Card
- Take a printout of the Rajasthan Kasnisth Anudeshak Admit Card 2022
Rajasthan Junior Instructor Vacancy 2022 Important Links
RSMSSB Junior Instructor Admit Card Date | September 2, 2022 |
RSMSSB Jr. Instructor Exam Date 2022 | September 10, 2022 |
RSMSSB Jr. Instructor Admit Card Notice (dated 1.9.2022) | Click Here |
RSMSSB Junior Instructor Admit Card Download Link (from 2.9.2022) | Click Here |
RSMSSB Jr. Instructor 2022 Notification PDF | Click Here |
RSMSSB Official Website | Click Here |