RTE Haryana Admission 2022-23: निजी स्कूलों में पहली कक्षा तक 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित। 16 से 25 अप्रैल तक होंगे आवेदन, लॉटरी ड्रॉ 29 को। सभी स्कूलों को 15 तक वेबसाइट पर डालनी होगी आरक्षित सीटों की जानकारी। हरियाणा आरटीई के तहत गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिले से संबंधित सभी जानकारी यहां पर दी गई है। इच्छुक अभिभावक नीचे दिए गए लिंक से 16 अप्रैल के बाद आरटीई हरियाणा ऐडमिशन 2022 (RTE Haryana Admission 2022-23) के तहत अपने बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में मुफ्त में करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
देश में सरकार की ओर से नियम 134 ए समाप्त किए जाने के बाद लागू किए गए शिक्षा का अधिकार 2009 के अनुसार अब स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले होंगे इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सहयोग जारी कर दिया गया है 16 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी आवेदन इन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता की आय 1 पॉइंट 80 लाख रुपए से कम है स्कूलों में दाखिले को लेकर 29 अप्रैल को निकाला जाएगा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है जिसके अनुसार बच्चों के दाखिले होंगे सभी प्राइवेट स्कूलों में 25 सीटों पर दाखिले के लिए निर्धारित की गई है भागने के लिए भी दो कैटेगरी बनाई है इसमें पहले गरीबों के लिए प्रमाण की जरूरत नहीं होगी
RTE Haryana Admission 2022-23: गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों मे दाखिले के फॉर्म भरें, 25% सीटें आरक्षित

Table of Contents
RTE Haryana Admission 2022-23
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सोमवार को कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के अलाभप्रद निशक्त बच्चों व 1 लाख 80 हजार तक की आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए प्रदेश के निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 मैं पहली कक्षा एवं इससे पूर्व की कक्षाओं में 25% आरक्षित सीटें होंगी। सरकार ने यह निर्णय शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई 2009 के अनुभाग 12 (1) सी के प्रावधानों के अनुसार लिया है।
निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीटों की उपलब्धता की जानकारी 15 अप्रैल 2022 तक अपने स्कूल की वेबसाइट पर डालनी अनिवार्य होगी। इसके अलावा स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित करनी होगी। ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों को पता चल सके।
यह रहेगा शेड्यूल
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों द्वारा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आवेदन करने की तिथि 16 अप्रैल 2022, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल व लॉटरी ड्रा करने की तिथि 29 अप्रैल 2022 हैं। बच्चों के दाखिले की अंतिम तिथि 5 मई हैं। और बच्चों द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बच्चों को दाखिला देने की तिथि 10 मई से 14 मई 2022 तक है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.harprathmik.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
पोर्टल पर भी देनी होगी सूचना
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी आरक्षित सीटों की सूची स्कूलों को अपने-अपने जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजनी होगी स्कूलों को यह जानकारी एमआईएस पोर्टल www.haryanahryedumis.gov.in पर देनी होगी जिसका अवलोकन विभाग की वेबसाइट www.harprathmik.gov.in पर भी लिंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
RTE Haryana Admission 2022-23 के तहत किन कक्षाओ मे दाखिल होगा
मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 या इससे पहले नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी जहां भी हैं। उसकी कुल 25% सीटें खाली रखनी होंगी। इनमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा
आरटीआई के अनुसार किसे स्कूल में दाखिला मिलेगा
आर्थिक रूप से कमजोर वह बच्चा माना जाएगा जिसके माता-पिता की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी। इसकी पुष्टि परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) से होगी जबकि अलाभप्रद समूह में एससी व निशक्त बच्चे शामिल होंगे। इस वर्ग के बच्चों के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।
दाखिले के वक्त बच्चों की आयु का मानक क्या रखा है
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रीस्कूल या नर्सरी में 3 से 5 वर्ष के बच्चे का दाखिला होगा। जबकि केजी मे 4 से 6 और कक्षा पहली में 5 से 7 वर्ष के बच्चे का प्रवेश मिलेगा। जबकि निशक्त बच्चों के लिए नर्सरी मे 3 से 9, केजी में 4 से 9 और पहली कक्षा में 5 से 9 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है।
RTE Haryana Admission 2022-23 Latest News


Important Links
RTE Haryana Admission 2022-23 Admission Application Form (Pre Primary to 1st) | Click Here |
RTE Haryana Admission 2022-23 Admission Application Form (2nd to 11th) | Upload Soon |
RTE Haryana Admission 2022-23 Notification | Click Here |
Haryana Education Official Website | Click Here |
Check Other Education and Career News | Click Here |
School ne addmission nahi. Liye date bhi nikal chuki he aab hum kya kare bachho ka nuksan ho raha he kuch to samadhan kare
Date kab ki thi ji
Respected sir/madam …m form karnal haryana…Pratap main branch walo ne sirf nursery k baccho ko admission diya …jab ki ye classes nursery,Lkg,ukg,first k liye hai…admission ki date bhi pass aa rahi hi …koi karvayi ki jayegi k nhi in school k against
Sir first class ke liye mna kar ray ha kyonki school pp1 se ha.
sir 7 class ke liye form kab niklenge
Sir school mai jao toh woh mana kar rahe h ki yaha koi notification nahi h n bdo office mai jao toh woh mana kar rahe h koi form le hi ni raha h kya kare last date aane wali h or abhi tak form koi submit hi ni karwa raha pareshan ho gaye koi number bhi nahi h contact karne k liye
Sir, site nhi chal rhi, m kai bar puch k aaya hu
Kb form fill honge rte k through
16/04/2022 se 25/04/2022 tak
Online nhi ho raha hai kya kare