WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर साल ₹1,50,000 तक का निवेश

SSY (सुकन्या समृद्धि योजना) बालिकाओं के नाम पर एक को जमा करने के लिए अच्छी बचत या निवेश योजना मानी जाती है। इस योजना के तहत बालिका के माता-पिता बालिका के नाम पर SSY अकाउंट में हर साल डेढ़ लाख रुपए जमा करवा सकते हैं। SSY स्कीम के तहत जमा की गई राशि आयकर अधिनियम सेक्शन 80c के दायरे में आती है।

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना की इंटरेस्ट रेट 7.6 परसेंट है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट बैंक और पोस्ट ऑफिस के इंटरेस्ट रेट से काफी अधिक है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर साल आप अगर निश्चित राशि का निवेश करते हैं तो आपको कितना रिटर्न इस योजना के माध्यम से दिया जाएगा। यह जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी।

Table of Contents

Also Check:   Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाना, एक बार में दे रहे 64 लाख रुपये, जानिए कैसे

SSY Account Investment 10,000 Per year

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिका के माता-पिता बालिका के नाम पर 2023 से हर वर्ष ₹10,000 निवेश करते हैं, तो 2044 तक वह 4,24,334 रुपए इस योजना के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

SSY Account Investment 20,000 Per year

बालिका के नाम पर 2023 से 2044 तक हर साल ₹20,000 निवेश करने पर बालिका के नाम पर ₹ 8,48,687 जमा करने में सहायता प्रदान करेगा।

SSY Account Investment 50,000 Per year

SSY Account मैं 2023 से हर वर्ष ₹50000 निवेश करने से आपको 2044 तक बेटी के नाम पर ₹21,21,718 जमा करने में सहायता प्रदान होगी।

Also Check:   CSC Centre Registration: सीएससी सेंटर के लिए कैसे कर सकते है अप्लाई जाने पूरा प्रोसेस

SSY Account Investment 75,,000 Per year

इस योजना के तहत बालिका के माता-पिता मालिका के नाम पर 2023 से 2044 तक हर वर्ष ₹75000 जमा करवाते हैं तो उनकी जमा राशि ₹31,82,577 हो जाएगी।

SSY Account Investment 1,00,000 Per year

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिका के नाम पर हर वर्ष ₹100000 जमा करवाने पर 2044 तक 42,43,436 रुपए जमा जमा करने में सहायता प्रदान होगी।

SSY Account Investment 1,50,000 Per year

इसी प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिका के माता-पिता बालिका के नाम पर हर वर्ष डेढ़ लाख रुपए निवेश करते हैं तो 2044 तक बालिका के नाम पर ₹63,65,155 जमा करने में सहायता होगी।

वास्तविक रिटर्न में बदलाव हो सकते हैं

इस योजना के तहत यह बात ध्यान देनी चाहिए कि सरकार द्वारा इंटरेस्ट रेट समय-समय पर अपडेट की जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कहना संभव है और इससे मैं यह ब्याज दर ज्यादा व कम भी हो सकती है।
जैसा कि आपने ऊपर पड़ा इस प्रकार निवेश का रिटर्न को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दिया जाएगा।

Sukanya Samridhi Yojana Investment of Rs 1.5 lakh each year

इस योजना के तहत सरकार जमा राशि पर कुछ ब्याज दर प्रदान कर रही है। कहा जा सकता है कि अगले चेक (FY 2023-24) मैं इंटरेस्ट रेट को संशोधित किया जा सकता है। December 2022 को सरकार ने छोटी बचत की ब्याज दरों में पिछला संशोधन किया था जिसमें ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।

Also Check:   Kotak Mahindra Bank ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब इन FD पर मिलेगा ज्यादा फायदा

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा लेख अच्छा लगे तो लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे।

Leave a Comment