WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (160K+) Join Now

बदला UPI पेमेंट करने का तरीका, हर बार पिन डालने का झंझट खत्म, लंबे समय से यूजर्स मांग रहे थे यह सुविधा

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने हाल के वर्षों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है। छोटे यूपीआई भुगतान को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट फीचर पेश किया था। अब पेटीएम ने भी इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए पेश किया है इस फीचर की खास बात यह है कि आपको 200 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट के लिए 4 या 6 डिजिट का यूपीआई पिन डाले बिना ही आसानी से लेनदेन कर पायेंगे

यूपीआई लाइट क्या है

भविष्य में, आप बिना UPI पिन के अपने डिजिटल भुगतान ऐप के माध्यम से सुरक्षित भुगतान कर सकेंगे। फिलहाल इस तरह की सुविधा के लिए पेटीएम और फोनपे अपने एडवांस स्टेज में हैं, यानी यूजर्स को इन ऐप्स के इस्तेमाल में जल्द ही इस तरह की सुविधा मिलेगी।

UPI payment method changed the hassle of entering PIN every time is over

यूपीआई लाइट वॉलेट सुविधा के तहत, उपयोगकर्ता को 200 रुपये तक के भुगतान के लिए यूपीआई पिन की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा उपयोगकर्ता द्वारा छोटी राशि के भुगतान को आसान और तेज़ बनाने के लिए पेश की गई है।

Also Check:   अब चैन से कटेगा बुढ़ापा, एक लाख से कम निवेश कर पाएं ₹12000 तक जीवन भर पेंशन

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

(पीपीबीएल) ने छोटे मूल्य के यूपीआई लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट सुविधा शुरू की है। बैंक के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स सिंगल क्लिक से तेजी से रियल टाइम ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। पीपीबीएल यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है

अब छोटे-मोटे लेन-देन से पासबुक नहीं भर सकेंगे

इस फीचर की खास बात यह है कि अब रोजाना होने वाले छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन की वजह से बैंक की पासबुक नहीं भेजी जाएगी। ये ट्रांजैक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे।

200 रुपये तक के भुगतान के लिए पिन नहीं डालना होगा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुताबिक, एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स बिना पिन डाले ही 200 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इससे भुगतान प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी। UPI Lite में दिन में 2 बार अधिकतम 2000 रुपये जोड़े जा सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल कर आप एक दिन में अधिकतम 4,000 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है

Also Check:   PPF खाते को लेकर आई खुशखबरी, केंद्र सरकार ने दी ऐसी जानकारी सुनकर हो जाएंगे खुश

पेटीएम में यूपीआई लाइट कैसे एक्टिवेट करें

•‌ सबसे पहले पेटीएम ऐप को अपडेट करें.
‌ अब पेटीएम ऐप खोलें

•‌इसके बाद पेटीएम के होम पेज पर सबसे ऊपर बाईं ओर Profile पर टैप करें

•‌अब UPI & Payment Settings पर क्लिक करें। और Other Settings में UPI LITE पर टैप करें

•‌ इसके बाद UPI LITE के लिए पात्र बैंक खाते का चयन करें

•‌ UPI LITE को सक्रिय करने के लिए पैसे जोड़ें पेज पर UPI LITE में जोड़ी जाने वाली राशि दर्ज करें।

•‌फिर यूपीआई लाइट अकाउंट बनाने के लिए UPI पिन डालकर इसे वैलिडेट करें।

•‌फिर यूपीआई लाइट खाता बन जाने के बाद, आप अपना पिन दर्ज किए बिना ही यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।

Also Check:   UPI PIN: बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बनाने का सुनहरा मौका है, ऐसे बनाएं यूपीआई पिन

Leave a Comment