शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अमीर नहीं बनना चाहता हो ,वरना हर कोई चाहता है कि वह लखपति करोड़पति और अरबपति बने। परंतु बहुत से लोग इस सवाल से आगे ही नहीं बढ़ पाते की शुरुआत कैसे करेंगे। लोगों को लगता है कि करोड़पति बनने के लिए मोटा पैसा वह इन्वेस्टमेंट करना होता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है आप हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ पैसा बचा कर भी करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपकी मदद करता है म्यूच्यूअल फंड एसआईपी। यह निवेश करना काफी आसान है।
म्यूचुअल फंड में अलग-अलग लोगों की रिस्क कैपेसिटी और अवधि के हिसाब से कई ऑप्शंस होते हैं सबसे खास बात यह होती है कि आप को एक साथ कोई बड़ी रकम नहीं लगानी होती।
कैसे काम करती है एसआईपी (SIP)-
एस आई पी की फुल फॉर्म है- सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान इससे निवेशक अनुशासित होकर अंतराल में एक निश्चित राशि निवेश कर सकते हैं। इससे यह होगा कि आप एक लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे। इससे किसी भी निवेशक की जेब पर भारी बोझ नहीं पड़ेगा और लंबी अवधि में काफी अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।
क्या है 151515 का रूल-
इन्वेस्टमेंट की दुनिया में यह रूल एक मजेदार रूल है। इसे आप लंबी अवधि में आसानी से एक करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं अगर किसी 15 पीस दे रिटर्न देने वाली म्युचुअल फंड स्कीम या फिर शेयर में 15 साल के लिए हर महीने ₹15000 का निवेश किया जाता है तो उससे एक करोड़ का फंड तैयार हो सकता है।

चक्रवर्ती ब्याज के चलते यह फंड आसानी से तैयार हो जाएगा और लंबी अवधि में कई स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड 15 फ़ीसदी और इससे अधिक का रिटर्न भी देते हैं।
चक्रवर्ती ब्याज का है अहम रोल
अर्जित ब्याज के साथ-साथ संचित ब्याज पर आपको निवेश में वृद्धि मूल रूप से चक्रवर्ती ब्याज कहलाती है हर बार जब आप अपने मूल धन पर ब्याज कमाते हैं तो आपकी मूल राशि में जुड़ जाता है ऐसे में अगली बार आप बढ़े हुए मूलधन पर ब्याज कमाते हैं। समय के साथ शादी है आपके ब्याज को काफी ज्यादा बढ़ा देता है अगर आप 15 वर्षों के लिए 15 फ़ीसदी सालाना ब्याज दर पर हर महीने ₹15000 का निवेश करते हैं तो उस अवधि के आखिर में आपको मिलने वाली कुल राशि 1,00,27,601 रुपए होगी। इस तरह कुल 2700000 रुपए निवेश कर सकेंगे और ब्याज के रूप में ₹7300000 पाएंगे। आप 30 साल के लिए ₹15000, 15 फ़ीसदी सालाना ब्याज पर निवेश कर सकते हैं तो आप 10.38 करोड रुपए का फंड बना लेंगे। इसमें आपकी निवेश राशि सिर्फ जो ₹100000 होगी और आप 9.8 करोड रुपए से अधिक का ब्याज कमा लेंगे।