Rajasthan Samvida Teacher Bharti 2023: अध्यापक के 9716 संविदा पदों पर भर्ती

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023: कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर दिनांक 1.5.01.2023 सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय संविदा भर्ती 2023 विज्ञप्ति माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में Rajasthan Contractual Hiring to Clivil Posts Rules, 2022 के प्रावधानों के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में सहायक अध्यापक लेवल प्रथम एवं सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) के पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु निम्नानुसार ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

Important Dates: उक्त पदों हेतु इच्छुक आवेदक निम्नानुसार निर्धारित अवधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। 1. आवेदन करने की अवधि दिनांक: 31.01.2023 से दिनांकः 16.03.2023 के रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी, उक्त अवधि के उपरान्त लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा।

इच्छुक आवेदक उक्त निर्धारित अवधि में http://sso.rajasthan.gov.in अथवा http://recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाईट पर sso ID के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत विज्ञप्तियाँ तथा जिलेवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/secondary पर उपलब्ध है।

ऑनलाईन आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने से संबंधित वर्ग / श्रेणी के विज्ञापित पदों हेतु जारी विस्तृत विज्ञप्ति एवं राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम – 2022 की अधिसूचना का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्त ही आवेदन करें।

Rajasthan Samvida Vacancy 2023 Post Detail
Rajasthan Samvida Vacancy 2023 Post Detail

इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार संबंधित पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक पद की योग्यता एवं पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा, ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

विज्ञापित पदों में राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होगी।

गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP AREA) के विज्ञापित पदों के विरुद्ध अनुसूचित क्षेत्र ( TSP AREA) सहित सम्पूर्ण राजस्थान एवं राजस्थान के बाहर के निवासी आवेदन कर सकते है।

अनुसूचित क्षेत्र ( TSP AREA) के विज्ञापित पदों के विरूद्ध केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी / सद्भावी निवासी ही आवेदन करने हेतु पात्र हैं।

ऑनलाईन आवेदन पत्र अन्तिम रूप से SUBMIT करने के पश्चात आवेदन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन ( Editing) अनुज्ञेय नहीं होगा तथा Editing, गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु के लिये कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन अन्तिम रूप से SUBMIT करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवे कि ई-मित्र, जन सुविधा केन्द्र, स्वयं द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां सही भरी हुई है। गलत सूचनाएं अंकित करने एव कूटरचित दस्तावेजों के अपलोड करने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

Important Link

Join Us!
Apply Last Date16 March 2023
Rajasthan Samvida Bharti 2023 NotificationNotification
Rajasthan Samvida Bharti 2023 Apply OnlineApply Online
Rajasthan Education DepartmentRaj Edu
Check Other Govt JobsHaryanaJobs.in

About the Author

Avatar of DK Malik

Hello, I am DK Malik. I am an Ex Sub-Inspector of Delhi Police. Currently I am a Blogger and Content Creator at HaryanaJobs.in Website. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Join WhatsApp Channel