RSMSSB OMR Notice 2023: बोर्ड ने आगामी परीक्षाओं मे 5वें विकल्प के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5 अक्टूबर 2023 को अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिस में बताया गया है कि आगामी परीक्षाओं में ओएमआर शीट (OMR Sheet) में अभ्यर्थियों को चार विकल्प की बजाय पांच विकल्प दिखाई देंगे। इससे संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश इस प्रकार दिए गए हैं।

बोर्ड द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के अभ्यर्थियों हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं। वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प अर्थात गोले दिए जाएंगे जिनमें प्रथम चार विकल्प उत्तर से संबंधित तथा पांचवा विकल्प अनुतरित प्रश्न (Question Not Attempted) से संबंधित होगा।

Rajasthan RSMSSB OMR Notice 2023

अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A, B, C, D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प विकल्प को ओएमआर शीट पर नील बाल पॉइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का सही उत्तर नहीं देता है तो पांचवें विकल्प यानी अनुतरित प्रश्न (Question Not Attempted) का चयन कर भरना होगा। इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा।

RSMSSB Important Notice for Upcoming Exams dated 5 October 2023

पांचो में से किसी भी विकल्प का चयन न करने पर ऐसे प्रश्न के प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा 10% से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उसे परीक्षा हेतु अयोग्य माना जाएगा। समस्त प्रश्नों में से किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट पर्यवेक्षक को सौंपनी होगी। पर्यवेक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानी पूर्वक अलग करके परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। परीक्षा की अंतिम परिणाम या चयन प्रक्रिया पूरी होने तक अभ्यर्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं बोर्ड द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा।

RSMSSB Important Notice PDF for Upcoming Exam in 2023


About the Author

Avatar of DK Malik

Hello, I am DK Malik. I am an Ex Sub-Inspector of Delhi Police. Currently I am a Blogger and Content Creator at HaryanaJobs.in Website. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Join WhatsApp Channel