Meri Fasal Mera Byora – जल्दी करें रेजिस्ट्रैशन अन्यथा MSP पर नहीं बेच पाएंगे फसल

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल तो चालू कर दिया है, यदि किसान फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं तो उसके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से फसल के लिए अपना पंजीकरण पोर्टल पर करवा सकते हैं। उसके बाद वेरीफिकेशन का काम शुरू किया जाएगा। Meri Fasal Mera Byora Registration 2023 करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

हरियाणा प्रदेश मे कुल 16.28 लाख किसान परिवार हैं। जिनमे से 8.61 लाख किसानों के पास मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण के लिए एसएमएस भेज गया है, व अभी तक एक लाख किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण (रेजिस्ट्रैशन) करवा लिया है।

Meri Fasal Mera Byora

Meri Fasal Mera Byora
Meri Fasal Mera Byora Registration
योजना का नाममेरी फसल मेरा ब्योरा
संबंधित राज्यहरियाणा
रबी फसल के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीखDecember 2023
हरियाणा किसानों की संख्या16.28 लाख
Official वेबसाईटfasal.haryana.gov.in

मेरी फसल मेरा ब्योरा क्या है?

मेरी फसल मेरा ब्योरा एक अनलाइन पोर्टल (वेबसाईट) है जिसके द्वारा किसानों के हित मे निम्नलिखित काम किए जाते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसान पंजीकरण, फसल पंजीकरण, खेत विवरण और फसल विवरण का पोर्टल है।

यह एक ही स्थान पर किसानों के लिए सभी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास है।

इस पोर्टल के माध्यम से किसानों के लिए कृषि से संबंधित जानकारी समय पर उपलब्ध करवाई जाती है।

किसानों को समय पर बीज, ऋण और कृषि उपकरण की सब्सिडी प्रदान करना

किसानों को फसल की बुवाई के समय एवं बाजार से संबंधित जानकारी प्रदान करना

प्राकृतिक आपदा-आपदा के दौरान किसानों को सही समय पर सहायता प्रदान करना

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल केवल हरियाणा के ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के किसानों के लिए भी है। दूसरे राज्य के किसान आढ़ती के माध्यम से खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं।

यह पोर्टल उन किसानों के लिए भी जो रहते दूसरे राज्य मे हैं लेकिन उनकी जमीन हरियाणा मे है,

Meri Fasal Mera Byora Registration कैसे करें (Step wise process)

मेरी फसल मेरा ब्योरा रेजिस्ट्रैशन आप खुद भी कर सकते हैं या किसी नजदीकी CSC केंद्र से भी करवा सकते हैं। यदि आप अपने आप अपना मेरी फसल मेरा ब्यौरा रेजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो ऐसे कर सकते हैं।

सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल www.fasal.haryana.gov.in पर विज़िट कीजिए

वहाँ आपको दो विकल्प दिखाए देंगे। किसान अनुभाग व अधिकारी अनुभाग

आप किसान अनुभाग पर क्लिक कीजिए।

उसके बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे 1. किसान पंजीकरण (हरियाणा) 2. पंजीकरण प्रिंट (हरियाणा) 3. बैंक विवरण बदलें (हरियाणा) 

इनमे से पहले विकल्प पर क्लिक कीजिए जो है किसान पंजीकरण (हरियाणा) 

उसके बाद अपना मोबाईल नंबर व Captcha कोड डाल कर लाग इन कीजिए व अपने फोन पर प्राप्त हुए OTP द्वारा अपने नंबर को सत्यापित कीजिए।

उसके बाद आपसे परिवार पहचान पत्र की जानकारी मांगी जाएगी। आपके पास हरियाणा family id है तो “हाँ” पर क्लिक करके अपनी family id भरिए।

यदि family id नहीं है तो “नहीं” के विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर डालिए।

यदि आपके आधार पर फॅमिली आइडी होगी तो अपने आप पोर्टल का सिस्टम आपकी फॅमिली आइडी दिखा देगा।

उसके बाद आपके family आइडी की जानकारी खुल जाएगी।

परिवार का वह मेम्बर जिसके नाम पर जमीन है उसके नाम के सामने क्लिक कीजिए व जारी रखें बटन पर क्लिक कीजिए।

उसके बाद आपके फोन पर एक ओर OTP आएगा। उसे डालिए और आगे बढ़िए।

अगले कदम मे आपसे ट्यूबवेल कनेक्शन व बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी। उसे पूरा करके आगे बढ़िए।

अगले कदम मे अपना जिला, तहसील, गाँव/ शहर, व मुरबा चुने। व अपना नाम डालकर सर्च के बटन को दबाएं।

उसके बाद आपको आपके खेत की जानकारी दिखा दी जाएगी।

अपनी फसल का बारे मे जानकारी भरें।

इस प्रकार आप अपने आप ही मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं।

Visit the Website fasal.haryana.gov.in for more information


About the Author

Avatar of DK Malik

Hello, I am DK Malik. I am an Ex Sub-Inspector of Delhi Police. Currently I am a Blogger and Content Creator at HaryanaJobs.in Website. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Join WhatsApp Channel