Rashtriya Military School Admission 2026-27: Prospectus, Application Form, Eligibility

राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय (RMS) में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये विद्यालय पूरी तरह से आवासीय हैं और CBSE से संबद्ध हैं। इनका संचालन रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत किया जाता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लड़के एवं लड़कियां दोनों पात्र होंगे। भारत में कुल पाँच राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय हैं – चैल (हिमाचल प्रदेश), अजमेर (राजस्थान), बेलगाम (कर्नाटक), बेंगलुरु (कर्नाटक) और धौलपुर (राजस्थान)।

Rashtriya Military School Admission 2026-27

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Overview

विवरणजानकारी
संगठन का नामराष्ट्रीय सैन्य विद्यालय (RMS)
सत्र2026-27
कक्षाएंकक्षा 6 और कक्षा 9
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.rashtriyamilitaryschools.edu.in
आवेदन लिंकhttps://apply-delhi.nielit.gov.in/

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Age Limit

  • कक्षा 6: अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच जन्म)।
  • कक्षा 9: अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2026 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच जन्म)।
  • युद्ध में शहीद सैनिकों के बच्चों को अधिकतम आयु सीमा में 6 महीने की छूट दी जाएगी।

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Qualification

कक्षान्यूनतम योग्यता
कक्षा 6किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 उत्तीर्ण या वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत
कक्षा 9किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8 उत्तीर्ण या वर्तमान में कक्षा 8 में अध्ययनरत

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Exam Pattern

कक्षाविषयस्तर
कक्षा 6बुद्धिमत्ता, सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजीकक्षा 5 स्तर
कक्षा 9अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञानकक्षा 8 स्तर

📌 प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। सटीक तिथि उम्मीदवारों को ई-मेल और एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी।

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Reserve Seat

श्रेणीप्रतिशत (%)
जेसीओ/ओआर (सैनिक श्रेणी – सेवारत/सेवानिवृत्त)70%
अधिकारी श्रेणी (सेवारत/सेवानिवृत्त)20%
नागरिक10%
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)27%
एससी15%
एसटी7.5%
शहीद सैनिकों के वार्डकुल 50 सीटें (किसी भी विद्यालय में 15 से अधिक नहीं)
लड़कियों के लिए आरक्षणकक्षा 6 – 10% या अधिकतम 30 सीटें, कक्षा 9 – 10% सीटें (सभी विद्यालयों में कुल मिलाकर)

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Application Fee

श्रेणीशुल्क
सामान्य (General) / रक्षा कर्मियों के वार्ड₹680/-
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)₹340/-

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Selection Process

  1. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET)
  2. साक्षात्कार (Interview) – मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को RMS में बुलाया जाएगा।
  3. मेडिकल टेस्ट – सफल उम्मीदवारों की स्वास्थ्य जांच सैन्य अस्पतालों में की जाएगी। केवल योग्य पाए गए छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Important Dates

गतिविधितिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ10 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि09 अक्टूबर 2025
प्रवेश परीक्षा (CET)दिसम्बर 2025

How to Apply for Rashtriya Military School Admission 2026-27

इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर 2025 से 09 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://apply-delhi.nielit.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को फॉर्म भरते समय दी गई जानकारी सही भरनी होगी, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

Rashtriya Military School Admission 2026-27 Important Link

RMS Admission 2026-27 Short NoticeNotice
RMS Admission 2026-27 ProspectusProspectus
RMS Admission 2026-27 Apply Online LinkApply Online
RMS Official Website RMS
Join WhatsApp Channel