RBSE 5th Result 2023: यहाँ से चेक करें राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का परिणाम

RBSE 5th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने 5वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम तैयार कर लिया है, जिसको बोर्ड द्वारा 1 जून 2023 को दोपहर 1:30 बजे rajshaladarpan.nic.in वेबसाईट पर जारी किया जाएगा। इस साल लगभग 14 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दी है। यह परीक्षा 13-21 अप्रैल 2023 तक आयोजित करवाई गई थी। राजस्थान बोर्ड ने अब RBSE 5th Class Result 2023 तैयार कर लिया है। Rajasthan 5th Result 2023 चेक करने का सीधा लिंक यहाँ पर दिया गया है।

राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतेजर कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आ गई है। आज 1 जून 2023 को राजस्थान बोर्ड 5 वीं कक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है। RBSE की 5वीं कक्षा मे कोई भी स्टूडेंट फैल नहीं होगा, जिस स्टूडेंट के 33% से काम अंक हंगे उन्हे सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी तथा उसे भी कक्षा 6th मे प्रोमोट कर दिया जाएगा।

RBSE 5th Result 2023

Rajasthan Board 5th Result 2023 Overview

बोर्ड का नामराजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)
परीक्षा का नामराजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा
शैक्षणिक सत्र2022-2023
परीक्षा तिथि13-21 अप्रैल 2023
कैटेगरीRBSE Class 5th Result 2023
रिजल्ट तिथि व समय1 जून 2023 दोपहर 1:30 बजे
आधिकारिक साइटrajshaladarpan.nic.in

Rajasthan Board 5th Class Result 2023 Date and Time

राजस्थान बोर्ड 5 वीं कक्षा का रिजल्ट 1 मई 2023 को 1:30pm पर जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं के रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है।

RBSE 5th Result 2023 Grading System

राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा की तरह ही पाँचवी कक्षा मे भी स्टूडेंट्स के ग्रेडिंग का सिस्टम रहेगा। 86 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को A ग्रैड मिलेगा, जबकि 71 से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को B ग्रैड दिया जाएगा। 51 से 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को C ग्रैड दिया जाएगा, व 33 से 50 प्रतिशत अंक वाले छात्रों को D ग्रैड दिया जाएगा। व 33 प्रतिशत से काम अंक वाले छात्रों को E ग्रैड दिया जाएगा।

How to Check RBSE 5th Result 2023

राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले RajShalaDarpan की आधिकारिक वेबसाईट rajshaldarpan.nic.in को गूगल मे सर्च करके ओपन कर लें।
  • विद्यार्थी दो तरीके से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
    • पहला तरीका रोल नंबर व जिले का नाम डालकर
    • दूसरा तरीका रोल नंबर व जन्म तिथि डालकर
  • इनमे से कोई एक तरीका सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपनी क्लास सिलेक्ट करके जिले का नाम या जन्म तिथि दर्ज करें।
  • उसके बाद captcha कोड दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगली ही स्क्रीन पर आपको राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट दिखाई देगा।

RBSE 5th Result 2023 Check Link

Join Us!
Rajasthan Board 5th Result 2023 Date1 June 2023 at 1:30 pm
RBSE 5th Result 2023 Direct Link-1Click Here
RBSE 5th Result 2023 Direct Link-2 (Name Wise)Click Here
Raj Shala Darpan Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

About the Author

Avatar of DK Malik

Hello, I am DK Malik. I am an Ex Sub-Inspector of Delhi Police. Currently I am a Blogger and Content Creator at HaryanaJobs.in Website. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Join WhatsApp Channel