RTE Haryana Admission 2023-24: गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों मे दाखिले के फॉर्म भरें

RTE Haryana Admission 2023-24: निजी स्कूलों में पहली कक्षा तक 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित। 31 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक होंगे ऑनलाइन आवेदन। हरियाणा आरटीई के तहत गरीब बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिले से संबंधित सभी जानकारी यहां पर दी गई है। इच्छुक अभिभावक नीचे दिए गए लिंक से 31 मार्च 2023 से आरटीई हरियाणा ऐडमिशन 2022 (RTE Haryana Admission 2023-24 ) के तहत अपने बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में मुफ्त में करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

देश में सरकार  की ओर से नियम 134 ए समाप्त किए जाने के बाद लागू किए गए शिक्षा का अधिकार 2009 के अनुसार अब स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले होंगे इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सहयोग जारी कर दिया गया है 31 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी आवेदन इन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता की आय 1 पॉइंट 80 लाख रुपए से कम है स्कूलों में दाखिले का विज्ञापन 31 मार्च 2023 को निकाला जाएगा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है जिसके अनुसार बच्चों के दाखिले होंगे सभी प्राइवेट स्कूलों में 25 सीटों पर दाखिले के लिए निर्धारित की गई है भागने के लिए भी दो कैटेगरी बनाई है इसमें पहले गरीबों के लिए प्रमाण की जरूरत नहीं होगी 

RTE Haryana Admission 2023-24

RTE Haryana Admission 2023-24
RTE Haryana Admission 2023-24

RTE Haryana Admission 2023-24 Important Dates

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों द्वारा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आवेदन करने की तिथि 31 मार्च 2023 , आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल व लॉटरी ड्रा करने की तिथि 17 अप्रैल 2022 हैं। बच्चों के दाखिले की अंतिम तिथि 22 अप्रैल हैं। और बच्चों द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बच्चों को दाखिला देने की तिथि 23 से 29 अप्रैल 2023 तक है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.harprathmik.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Apply Online Start31 March 2023
Last Date to Apply15 April 2023
Admission Result17 April 2023
Admission Last Date22 April 2023
Admission Last Date on Vacant Seats29 April 2023

RTE Haryana Admission 2023-24 के तहत किन कक्षाओ मे दाखिल होगा

मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 या इससे पहले नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी जहां भी हैं। उसकी कुल 25% सीटें खाली रखनी होंगी। इनमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा

आरटीआई के अनुसार किसे स्कूल में दाखिला मिलेगा

आर्थिक रूप से कमजोर वह बच्चा माना जाएगा जिसके माता-पिता की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी। इसकी पुष्टि परिवार पहचान पत्र (PPP Haryana) से होगी जबकि अलाभप्रद समूह में एससी व निशक्त बच्चे शामिल होंगे। इस वर्ग के बच्चों के लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।

दाखिले के वक्त बच्चों की आयु का मानक क्या रखा है

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रीस्कूल या नर्सरी में 3 से 5 वर्ष के बच्चे का दाखिला होगा। जबकि केजी मे 4 से 6 और कक्षा पहली में 5 से 7 वर्ष के बच्चे का प्रवेश मिलेगा। जबकि निशक्त बच्चों के लिए नर्सरी मे 3 से 9, केजी में 4 से 9 और पहली कक्षा में 5 से 9 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है।

Important Links

Join Us!
RTE Haryana Admission 2023-24 Short NoticeShort Notice
RTE Haryana Admission 2023-24 NotificationNotification
Haryana Education Apply Online (from 31.3.2023)Apply Online
Check Other Education and Career NewsHaryana Jobs

FAQs

How to Apply for RTE Haryana Admission 2023-24?

Apply Online From the website haryprathmik.gov.in

What is the last date to apply for RTE Haryana Admission 2023-24?

April 15, 2023


About the Author

Avatar of DK Malik

Hello, I am DK Malik. I am an Ex Sub-Inspector of Delhi Police. Currently I am a Blogger and Content Creator at HaryanaJobs.in Website. I have 5+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams Preparation etc.

Join WhatsApp Channel