Haryana ITI Admission 2025-26: आवेदन शुरू, महत्वपूर्ण दस्तावेज यहा से देखे

Haryana ITI Admission 2025-26: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आईटीआई दाखिला प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 6 जून 2025 से शुरू होकर 20 जून 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन भरने से पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट admissions.itiharyana.gov.in पर जाकर संपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ लें।

हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 का अवलोकन

विवरणजानकारी
आयोजन प्राधिकरणकौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा
शैक्षणिक सत्र2025-26
कोर्सइंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स
संस्थानों की संख्यासरकारी एवं निजी ITI
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि6 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि20 जून 2025
आधिकारिक वेबसाइटadmissions.itiharyana.gov.in

हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

घटनातिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि6 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि20 जून 2025
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि30 जून 2025

हरियाणा आईटीआई आवेदन शुल्क 2025

श्रेणीशुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष)₹100
अनुसूचित जाति / डिप्राइव्ड एससी (पुरुष)₹50
सभी श्रेणी की महिलाएँकोई शुल्क नहीं
पुनः अलॉटमेंट या द्वितीय काउंसलिंग₹500 (पुरुष), ₹250 (महिला)

हरियाणा आईटीआई संस्थान एवं ट्रेड विवरण

  • कुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI): 397
    • सरकारी (Co-ed): 154
    • सरकारी (केवल लड़कियों के लिए): 36
    • निजी (Co-ed): 198
    • निजी (केवल लड़कियों के लिए): 2
    • पूर्व सैनिक प्रशिक्षण संस्थान: 7
  • कुल ट्रेड्स: 93

हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 आयु सीमा

आईटीआई में दाखिले के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 सितंबर 2025 तक 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 पात्रता

  • आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं/10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • हर ट्रेड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है।
  • केवल लड़कियों के ITI में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • सह-शिक्षा वाले संस्थानों में 30% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।

हरियाणा आईटीआई चयन प्रक्रिया 2025

  • दाखिला पूरी तरह मेरिट आधार पर होगा (योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार)।
  • किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन ट्रेड व संस्थानों की पसंद भरेंगे।
  • सीटों की उपलब्धता के आधार पर कई काउंसलिंग राउंड आयोजित किए जाएंगे।

हरियाणा आईटीआई में आवेदन कैसे करें

  1. विभागीय पोर्टल admissions.itiharyana.gov.in पर जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन करें और सभी जरूरी जानकारी भरें।
  3. आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  4. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

हरियाणा आईटीआई एडमिशन 2025 महत्वपूर्ण लिंक

Notification PDFNotification
Apply OnlineRegistration
Official WebsiteITI Haryana

Haryana ITI Admission 2025-26